ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q-एक्सप्रेस: पाकिस्तान को चीन से डर, करवाचौथ पर गर्ल स्पेशल

लाखों भारतीय कर रहे हैं ‘चीन’ की मदद, अब ठंडा मतलब सलमान खान !

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

पाकिस्तान का डर: चीन ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह कब्जा न कर ले

पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का डर अभी कम भी नहीं हुआ था कि अब चीन के भारी भरकम निवेश ने वहां के सियासतदानों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अपर हाउस के कानून बनाने वालों ने ‘चीन-पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर’ के समझौते की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की है.

पाकिस्तान में उठ रहे विरोध की खबर जैसे ही चीन को लगी तो उसने तुरंत अपने राजदूत सन वेईडोंग को पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के मुखिया इमरान खान से मिलने को कहा.

पढ़िए पूरी खबर

बाबा रामदेव जी: लाखों भारतीय कर रहे हैं ‘चीन’ की मदद

योग गुरू बाबा रामदेव का कहना हैं कि चीन ने हमेशा हमें धोखा दिया है, चीनी सामान खरीदने का मतलब है कि हम दुश्मन की मदद कर रहे हैं, हर राष्ट्रवादी भारतीय को चाहिए कि वह चाइनीज प्रोडक्ट का बायकॉट करें.

यदि उनके बयान को देखें तो चीनी सामान खरीदने का मतलब दुश्मन की मदद करना है. अबतक सोशल मीडिया पर ही चीनी माल के विरोध की बात की जा रही थी मगर रामदेव बाबा ने इसे मुद्दे को अब अपने नाम कर लिया है.

पढ़िए पूरी खबर

कैसी राजनीति-कैसा देशप्रेम, मेहनत के साथ करण की मिन्नतें भी जरूरी

मेरे लिए देश सबसे ऊपर है, मैं सेना का सम्मान करता हूं. पर मेरी फिल्म के साथ 300 लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. फिल्म बनाते वक्त रिश्ते इतने खराब नहीं थे.

ये शब्द थे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर के. ये फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी है.

पढ़िए पूरी खबर

अब ठंडा मतलब सलमान खान! कोका-कोला ने Thums Up एड से निकाला

सलमान खान फैंस के लिए बुरी खबर है, अब सलमान खान थम्स अप के एड में नहीं दिखेंगे. कंपनी ने चार साल पुराना कैंपेन रिन्यू नहीं किया है और उनके बदले एक यंग स्टार को लेने का फैसला कर लिया है.

सू्त्रों के मुताबिक कंपनी अपने प्रोडक्ट ब्रांड इमेज को यंग बनाए रखना चाहती है जिसमें सलमान फिट नहीं आ पा रहे क्योंकि उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है.

पढ़िए पूरी खबर

करवाचौथ के बारे में क्या सोचती हैं आज की लड़कियां?

दुल्हन सी सजी लड़कियां, रंगबिरंगी चूड़ियों से सजी कलाइयां ,संगीत और छलनी से चांद को ताकते सुंदर -सुंदर चेहरे.... ऐसा ही कुछ आता है न? समय बदलने के साथ-साथ इस त्योहार को मनाने का तरीका भी बदल रहा है और बदल रहे हैं इसे मनाने के कारण.

क्विंट गर्ल गैंग की तीन लड़कियों से इस त्योहार के बारे में जानेंगे कि उनके लिए ये त्योहार खास है या नहीं, अगर है तो किस वजह से और किस तरह वो इस त्योहार को मनाना चाहती हैं?

पढ़िए पूरी खबर

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×