कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में मात्र 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की योजना ‘सहस्त्राबदि का सबसे बड़ा घोटाला’ है. तिवारी ने कंपनी द्वारा एकत्र की गई धनराशि को सुरक्षित रखने की मांग की है.
कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार को ‘फ्रीडम 251’ के फोनों से जुड़ी धोखाधड़ी के तथ्यों को स्पष्ट करने की जरूरत है.
‘रिंगिंग बेल्स’ नामक कंपनी ने ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी का कहना है कि उसे इस योजना के लिए सरकार से ‘समर्थन’ मिला है.
कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा है कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को 25 लाख ‘फ्रीडम 251’ फोन देगी.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Topics: राज्यसभा फ्रीडम 251
Published: