ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, 2 की आंखों की गई रोशनी

Muzaffarpur hooch tragedy: स्थानीय निवासी ने कहा कि, हमारी मांग है कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब को लेकर कार्रवाई हो,

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

बिहार (Bihar) में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर जिले में रविवार (24 सितंबर) को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों के आखों की रोशनी चली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन दिन से अस्पताल में थे भर्ती

मृतकों की पहचान जिले के काजी मोहम्मद थाना अंतर्गत पोखरियापिर मोहल्ले के निवासी पप्पू साह और उमेश राम के रूप में की गई. उन्होंने 18 सितंबर को शराब पी थी और पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

रविवार सुबह करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो गई. मृतकों ने देशी शराब का सेवन किया था. IANS के अनुसार, इनके अलावा चार अन्य लोगों को भी मिठनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी आंखों की रोशनी चली गई. पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जिला प्रशासन पोखरियापिर इलाके में देसी शराब पीने वाले लोगों की पहचान करने में जुटा है. सूत्रों ने बताया है कि इलाके में शराब माफिया सक्रिय हैं और देशी शराब के बनाने में लगे हुए हैं.

मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा, "हमें देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इनमें से कुछ बीमार भी हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल जांच की जा रही है."
पीड़ित के भाई ने बताया कि, "शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब बेची जा रही है. पहले ठेके पर मिलती थी, अब ऑनलाइन बिक रही है. हमारी मांग है कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब को लेकर कार्रवाई हो, हमने इसको लेकर कई बार शिकायत की है. ये शराब पीने के बाद पीड़ितों के मुंह से पहले झाग निकलने लगा."

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. स्थानीय निवासी ने बातचीत में कहा कि, "हमने प्रशासन से कई बार जहरीली शराब को लेकर शिकायतें की हैं, पुलिस यहां आकर भी गई, लेकिन फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे."

(इनपुट-महीप राज/IANS)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×