ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: गुना में धारदार हथियार लेकर स्कूल में घुसा शराबी, खौफ में स्टूडेंट और टीचर

फरार आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में एक शराबी ने शिक्षा के मंदिर में जमकर उत्पात मचाया. मामला चांचौड़ा ब्लॉक के बंजारा गांव का है, जहां नशे में धुत्त शख्स धारदार हथियार लेकर स्कूल में घुस आया. आरोपी के हथियार लेकर स्कूल में आने से दहशत फैल गई. इस दौरान शिक्षकों को धमकाया और उनके साथ गाली-गलौज भी की. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने स्कूल में तोड़फोड़ भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केस दर्ज, आरोपी फरार

बीनागंज संकुल केंद्र के जनशिक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि, बंजारा चक गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव का ही मिंटू पुत्र नारायणसिंह बंजारा शराब के नशे की हालत में फरसा लेकर घुस गया. जिसने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और फरसा दिखाकर डराया.

पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है.

चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि, शिक्षकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×