ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में शिव 'राज': 7 एग्जिट पोल के औसत में BJP बहुमत से आगे- कांग्रेस 95-109, अन्य के खाते में 1-5 सीट

MP Exit Poll: 8 एग्जिट पोल का औसत बताता है कि बीजेपी को 113-128 सीटें मिल सकती है वहीं कांग्रेस को 97-112 साटें मिलती दिखाई दे रही है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Exit Poll) में इस बार ऐतिहासिक वोटिंग हुई थी, जो बताती है कि शायद वोटर्स सत्ता परिवर्तन चाहते हैं, लेकिन एग्जिट पोल चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल बता रहे हैं कि बीजेपी बहुमत से आगे हैं, 8 एग्जिट पोल का औसत बताता है कि बीजेपी को 113-128 सीटें मिल सकती है वहीं कांग्रेस को 97-112 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

  • दैनिक भास्कर के अनुसार, बीजेपी को 95-115 तो कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 140-162 सीटें मिलती दिख रही हैं तो कांग्रेस को 68-90 सीटें.

  • जन की बात बता रहा है कि बीजेपी को 100-123 तो कांग्रेस को 102-125 सीटें मिल सकती हैं

  • रिपब्लिक टीवी के अनुसार, 118-130 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बना सकती है तो कांग्रेस को 97-107 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

  • टाइम्स नाओ ईटीजी के अनुसार, बीजेपी को 105-117 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 109-125 सीटें मिल सकती हैं.

  • टीवी9 पोल स्टार्ट बताता है कि बीजेपी को 106-116 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 111-121 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • सी वोटर के अनुमान के अनुसार, बीजेपी को 88-112 सीटें मिल सकती है वहीं कांग्रेस को 113-137 सीटें मिल सकती है.

  • न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के अनुसार, बीजेपी को 151 सीटे मिलने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 74 सीटें मिल सकती हैं.

हालांकि ये केवल अनुमान है, असल परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×