ADVERTISEMENTREMOVE AD

Morbi Election Result: गुजरात के मोरबी से BJP के कांतिलाल अमृतिया की जीत

Morbi Assembly Election 2022 के Result से जुड़े लाइव अपडेट यहां देखें

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Morbi Assembly Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानभा चुनाव 2022 में नतीजों की घड़ी आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी नतीजों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Chunav) में 182 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब चलते हैं गुजरात की मोरबी विधानसभा में, जो कच्छ लोकसभा सीट के तहत आती है.

मोरबी विधानसभा सीट से BJP के कांतिलाल शिवलाल अमृतिया (Kanabhai Shivlal Amrutiya) ने Congress के जयंती जेराजभाई पटेल को हराया. BJP के कांतिलाल शिवलाल अमृतिया को कुल 114538 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे जेराजभाई को 52459 वोट ही मिल पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोरबी विधानसभा

मोरबी विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के कांतिलाल शिवलाल अमृतिया, कांग्रेस के जयंती जेराजभाई पटेल और आम आदमी पार्टी के पंकज रनसरिया के बीच था.

2017 में इस सीट पर कांग्रेस के बृजेश मेरजा ने जीत हासिल की थी. इसमें दूसरे नंबर पर BJP के अमृत्य कांतिलाल शिवलाल रहे थे.

2012 में ये सीट BJP के खाते में आई थी और अमृत्य कांतिलाल शिवयाल यहां से जीते थे कांग्रेस के बृजेश मेरजा दूसरे नंबर पर रहे थे.

2022 विधानसभा चुनाव

2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे.

दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.

गुजरात में टोटल 4.91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इसमें 51.6% महिला वोटर 48.4% पुरूष मतदाता हैं. इसके अलावा 1400 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. ये लगातार छठी बार था जब बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×