''मनिके मागे हिथे'' (Manike Mge Hithe)...ये गाना आजकल लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ. इसको गाने वाली सिंगर योहानी (Yohani) ने हाल ही में द क्विंट से बात की. उन्होंने क्विंट के साथ बातचीत में ''मनिके मागे हिथे''... गाकर भी सुनाया.
ए आर रहमान की बड़ी फैन हैं योहानी
योहानी ने बताया कि वो एआर रहमान की बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा, ''मैं काफी छोटी थी, तबसे ही एआर रहमान कि फैन हूं. इसकी बड़ी वजह है कि मेरे पैरेंट्स उनके गाने सुनते थे, हमारे स्कूल के दोस्त भी उन्हें काफी सुनते थे.''
हाल ही में दिल्ली में कॉन्सर्ट में हुई थीं शामिल
योहानी हाल ही में एक कन्सर्ट के सिलसिले में दिल्ली आई थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह थोड़ी नर्वस भी थीं.
योहानी ने कहा, '' मैं लैंग्वेज बैरियर की वजह से थोड़ी नर्वस थी. मैं हिंदी नहीं जानती हूं और कोई अन्य भारतीय भाषा भी मुझे नहीं आती. मुझे अंग्रेजी और सिंहली के अलावा कोई भाषा नहीं आती है. इसलिए थोड़ा रिस्क था.''
योहानी का कहना है कि संगीत में वास्तव में भाषा मैटर नहीं करती है. उन्होंने कहा कि
जब मैंने दिल्ली के कॉन्सर्ट में ''मनिके मागे हिथे'' गाना शुरू किया, वैसे ही सब लोग मेरे साथ गाने लगे. संगीत की कोई सीमा नहीं होती.
भारतीय फैन्य को कहा ''शुक्रिया''
योहानी ने उनका गाना पसंद करने के लिए भारतीय फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने भाषा नहीं जानते हुए भी मेरे गाने को पसंद किया. इसने मुझे काफी प्रभावित किया है. अगर आपके गाने में फीलिंग और इमोशन है तो यह भाषाई रुकावट को पार कर जाएगा.