ADVERTISEMENTREMOVE AD

योहानी ने क्विंट पर गाया ''मनिके मागे हिथे'', भारतीय फैन्स को कहा शुक्रिया

योहानी ने ही में दिल्ली में एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने दिल्ली आईं थीं.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

''मनिके मागे हिथे'' (Manike Mge Hithe)...ये गाना आजकल लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ. इसको गाने वाली सिंगर योहानी (Yohani) ने हाल ही में द क्विंट से बात की. उन्होंने क्विंट के साथ बातचीत में ''मनिके मागे हिथे''... गाकर भी सुनाया.

ए आर रहमान की बड़ी फैन हैं योहानी

योहानी ने बताया कि वो एआर रहमान की बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा, ''मैं काफी छोटी थी, तबसे ही एआर रहमान कि फैन हूं. इसकी बड़ी वजह है कि मेरे पैरेंट्स उनके गाने सुनते थे, हमारे स्कूल के दोस्त भी उन्हें काफी सुनते थे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में दिल्ली में कॉन्सर्ट में हुई थीं शामिल 

योहानी हाल ही में एक कन्सर्ट के सिलसिले में दिल्ली आई थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह थोड़ी नर्वस भी थीं.

योहानी ने कहा, '' मैं लैंग्वेज बैरियर की वजह से थोड़ी नर्वस थी. मैं हिंदी नहीं जानती हूं और कोई अन्य भारतीय भाषा भी मुझे नहीं आती. मुझे अंग्रेजी और सिंहली के अलावा कोई भाषा नहीं आती है. इसलिए थोड़ा रिस्क था.''

योहानी का कहना है कि संगीत में वास्तव में भाषा मैटर नहीं करती है. उन्होंने कहा कि

जब मैंने दिल्ली के कॉन्सर्ट में ''मनिके मागे हिथे'' गाना शुरू किया, वैसे ही सब लोग मेरे साथ गाने लगे. संगीत की कोई सीमा नहीं होती.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय फैन्य को कहा ''शुक्रिया''

योहानी ने उनका गाना पसंद करने के लिए भारतीय फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने भाषा नहीं जानते हुए भी मेरे गाने को पसंद किया. इसने मुझे काफी प्रभावित किया है. अगर आपके गाने में फीलिंग और इमोशन है तो यह भाषाई रुकावट को पार कर जाएगा.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×