ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनपुरी में युवक ने दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों को काट डाला, खुद को भी मारी गोली

Mainpuri Murder: आरोपी नोएडा में कोई काम करता है. वो अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले घर आया था.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां किशनी थाना इलाके के गोकुलपुरा अरसारा गांव शनिवार (23 जून) को घर में सो रहे पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि गांव निवासी शिववीर यादव ने अपने दो भाई, बहनोई, भाई की नवविवाहित पत्नी और दोस्त की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद, सिंह ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. तीन घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है.

मातम में बदली खुशी

जानकारी के अनुसार, गांव गोकुलपुर अरसारा निवासी सुभाष चंद्र यादव के तीन पुत्र शिववीर, सोनू और भुल्लन थे. शुक्रवार (23 जून) को मझले बेटे सोनू (22) की बारात इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव गंगापुर से लौट कर आई थी. घर में नई बहू सोनी (20) के आने से खुशियों का माहौल था.

कैसे हुई वारदात?

शुक्रवार देर रात एक बजे तक सभी लोग डीजे बजाकर नाच गा रहे थे. रात में शिववीर ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशे की गोली मिलाकर सभी को पिला दी. सभी के बेहोश होने के बाद शिववीर ने धारदार हथियार से आंगन में सो रहे भाई भुल्लन (20), बहनोई सौरभ (26), भाई के दोस्त दीपक (20) फिरोजाबाद की हत्या कर दी.

तीन लोग घायल

इसके बाद छत पर सो रहे सोनू (22) और नवविवाहिता सोनी की भी गला रेतकर हत्या कर दी. हमले में पिता सुभाष, आरोपी की पत्नी और मामी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पांच लोगों का मर्डर करने के बाद शिववीर ने घर से कुछ दूर जाकर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

जांच में जुटी पुलिस

हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार भारी संख्या में कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. हालांकि, हत्या किस कारण से की गई, अभी इसका पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

आरोपी नोएडा में कोई काम करता है. वो अपने सगे भाई की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले घर आया था. उसने परिवार के पांच लोगों की हत्या की और फिर अपने को भी गोली मार ली. उनसे अपने पत्नी पर भी हमला किया है. मां-बाप सुरक्षित है. पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं.
विनोद कुमार, एसपी, मैनपुरी

वहीं, एक परिवार में पांच लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है और हर कोई वारदात को लेकर चर्चा कर रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×