ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: संभाजीनगर में दो गुटों में हिंसक झड़प, आगजनी, कई पुलिस वाले घायल

Aurangabad Violence:13 पुलिस, निजी कारों को फूंका गया, पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं. आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिसका नाम बदलकर अब छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) कर दिया गया हैं, यहां के किराडपुरा इलाके में 29 मार्च को की रात को तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की और कुछ निजी गाड़ियां को फूंक दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

औरंगाबाद में तनाव के बाद अब पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और शांति कायम है.

पुलिस के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके के आधी रात को हंगामा हुआ. कुछ पुलिसकर्मियों की भी घायल होने की सूचना है. वहीं 13 पुलिस और निजी कारों को भी आग के हवाले किया गया. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर गाली गलौज हुई, फिर दोनों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. अब स्थिति में नियंत्रण, आजाद चौक से सिटी चौक तक पुलिस की तैनाती है.

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के पुलिस आयुक्त डॉ निखिल गुप्ता ने कहा है कि, "कुछ नशीले लड़कों ने मंदिर के सामने कुछ गाड़ियां जलाई और माहौल खराब करने की कोशिश की है. उनको आधी रात को वहां से भगाया दिया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस ने अपने पूरे बल का इस्तेमाल किया है और अभी पूरे शहर में शांति बरकरार है. जिन युवकों ने यह किया उनको छोड़ा नहीं जाएगा और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, कुछ लोग हिरासत में लिया है, आगे की जांच जारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसद इम्तियाज जलील ने शांति की अपील की

औरंगाबाद के एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने किराडपुरा इलाके के मंदिर में जाकर वहां के कर्मचारियों के साथ दो वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि मंदिर के पास झड़पें हुईं, लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

"मैं किराडपुर के राम मंदिर में हूं. मैं यहां मंदिर के स्वयंसेवकों के साथ हूं और जैसा कि आप देख सकते हैं, मंदिर सुरक्षित है. मैंने व्यक्तिगत रूप से आसपास की माताओं और बहनों से बात की है और उन्हें बताया है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. रामनवमी पर आप देख सकते हैं कि भगवान राम का मंदिर सुरक्षित है. अगर ऐसी कोई अफवाह चल रही है, तो कृपया उस पर विश्वास न करें."
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील

उन्होंने कहा, "हां, झड़पें हुई थीं, लेकिन ये बाहर सड़कों पर हुई हैं."

उन्होंने आगे रामनवमी और रमजान दोनों के सद्भाव और उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "कुछ उपद्रवियों की वजह से शांति और सद्भाव को बाधित नहीं होने देना चाहिए."

मंदिर के एक कर्मचारी ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि "मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और जलील 3-4 घंटे से मंदिर के अंदर रहे."

तनाव को कम करने के लिए बीजेपी के मंत्री अतुल साल्वे भी मौके पर थे. बीजेपी नेता सबदीपन भुमारे ने भी इलाके का दौरा किया और शांति की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जलगांव में भी झड़प

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक मस्जिद के बाहर नमाज के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने के लिए दो समूहों में झड़प हो गई. हिंसा में चार लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×