ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूख रहे थे खेत, किसानों ने नहर से पानी लिया तो चोरी की FIR दर्ज

Shahdol News: नहर से पानी चोरी का मामला पोंगरी और पंडरिया गांव का है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया किसानों को खेती के लिए हर सुविधा मुहैया कराने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिंचाई के लिए नहर से पानी लेने पर दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Against Farmers) करवा दिया जाता है. मामला शहडोल (Shahdol) का है. जहां दो किसानों पर पानी चोरी करने का आरोप लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शहडोल के दो किसानों की फसल बिना पानी के सूख रही थी. किसानों ने फसल में पानी देने के लिए नहर से पानी ले लिया. जिस पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने किसानों पर पानी चोरी का आरोप लगाते हुए अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है.

शहडोल जिले के पोंगरी गांव के शेष नारायण यादव और पंडरिया मानपुर गांव के मो. शकील के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

शहडोल जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि, "9 फरवरी को हरदी बांध के स्लूस गेट को क्षतिग्रस्त करके नहर में पानी ले जाया गया और बहुत सारा पानी नाले में बहा दिया गया. इस मामले में आरोपी शेष नारायण के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, "दूसरा मामला मिठौरी बांध के सिंहपुर डायवर्सन वियर का है. मिठौरी बांध के पानी को पाइप के जरिए खेतों में इकट्ठा किया गया और खेत से सिंचाई के लिए ले जाया गया. इस वजह से बहुत सारा पानी बह गया. इससे सरकार को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है."

जल संसाधन के एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने पहला मामला पोंगरी निवासी शेष नारायण यादव के खिलाफ IPC की धारा 294, 427, 430 और 506 के तहत दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मामला पंडरिया मानपुर निवासी मो. शकील के खिलाफ IPC की धारा 430 के तहत दर्ज की गई है.

इस मामले में किसान शेष नारायण यादव का कहना है कि फसल सूख रही थी और नाले में पानी बह रहा था इसलिए खेत में लगा दिया.

वहीं सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल ने कहा कि शहडोल जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×