ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: हरदा ब्लास्ट कैसे हुआ-कौन गुनहगार? चश्मदीदों ने क्या बताया?|Ground Report

Harda Factory Blast: विस्फोट इतना भीषण था कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया. आसपास की कई मकानें भी चपेट में आई हैं.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में मंगलवार, 6 फरवरी को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है, करीब 200 लोग घायल हुए हैं. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया. 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं. घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है."

वहीं मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "अभी 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम मौके पर है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दुर्घटना में प्रभावित लोगों की आवश्यक मदद करना है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

जानकारी के मुताबिक, हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहीं पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री में विस्फोटों के साथ आग लग गई. विस्फोट इतना भीषण था कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आग भीषण है और उस पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं. इस फैक्टरी को बैन किया गया था, ब्लैक लिस्टिड कर दिया गया था. उसके बाद कैसे चल रही थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."

PMNRF से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं."

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि "हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से इस हृदय विदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

तीन आरोपी गिरफ्तार

हरदा फैक्ट्री विस्फोट मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में IPC की धारा 304, 308, 34 एवं धारा 3 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरतार किया गया है. घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है और मलबे को हटाने का काम जारी है.

(इनपुट: मोहम्मद ताहिर खान)

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×