ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lucknow Fire: हजरतगंज के लिवाना होटल में भीषण आग, हादसे में 2 लोगों की मौत

Lucknow Hotel Fire: होटल की खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एक होटल में भीषण आग लग गई. हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना (Levana) में 5 सितंबर की सुबह आग लगी. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. होटल में जब आग लगी, उस वक्त कई गेस्ट मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं 18 लोगों को निकाला गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ जीएस बाजपेयी ने बताया कि लिवाना सूईट में आग लगने के बाद मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा. सिविल अस्पताल में अब तक 10 लोग भर्ती हुए हैं जिसमें 2 लोग ब्राउट डेड हैं.

धुएं की वजह से अंदर जाने में हो रही दिक्कत

फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. होटल में कुल 30 रूम हैं, जिसमें से 18 भरे हुए थे. उनमें 35-40 लोगों के रहने की संभावना है. कुछ लोग सुबह निकल गए थे और कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है.

वहीं DG फायर अविनाश चंद्र ने बताया कि रूम में पूरा धुंआ है जिसकी वजह से अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. खिड़कियों में पिन्स और छड़े लगे हुए हैं जिससे तोड़ने का काम चल रहा है.

सीएम योगी ने की आला अधिकारियों से बात

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की है. उन्होंने ट्वीट किया, "संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं."

मुख्यमंत्री घायलों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल भी पहुंचे.

इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने भी स्थानीय प्रशासन से बातकर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने ट्वीट किया, "राहत और बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं."

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×