ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP का OBC वोट 2% बढ़ा तो कांग्रेस का 11%- एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll में क्या दिखा?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म हो गई है और अब सबकी नजर नतीजों पर है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Lok Sabha Election 2024 Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म हो गई है और अब सबकी नजर नतीजों पर है. वैसे तो फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों से राजनीतिक गलियारे ही नहीं आम लोगों के ड्राइंग रूम भी सरगर्म हैं. सभी एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिख रही है. इसे विपक्षी इंडिया गुट सिरे से नकार रहा है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में यह भी अनुमान लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस के ओबीसी- जनरल वोट कितने बढ़े हैं या कम हुए हैं? 2019 के मुकाबले ये वोट बैंक दोनों पार्टियों से छिटके हैं या नहीं. और अगर वो शिफ्ट हुए भी हैं तो कितने और किसके पास गए हैं.

चलिए हम आपको यहां विस्तार में बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी+ यानी एनडीए की पार्टियों को 2019 में ओबीसी समुदाय के कुल वोट शेयर का 56% हिस्सा मिला था जो इस बार 2% बढ़कर 58% हो गया है. वहीं 2019 में ओबीसी वोटों का 19% हिस्सा पाने वाली इंडिया गुट की पार्टियों का वोट शेयर 11% बढ़कर 30% हो गया है. दोनों ने इस बढ़त को हासिल करने के लिए अन्य पार्टियों के वोट शेयर में सेंध लगाई है.

अब बात जनरल कैटेगरी में आने वाले वोटों की. इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल दावा करता है कि 2019 में कुल जनरल वोटों का 60% पाने वाली एनडीए का यह वोट शेयर 4% बढ़कर 64% पर आ गया है. वहीं 2019 में कुल जनरल वोटों का 18% पाने वाली इंडिया गुट की पार्टियों का यह वोट शेयर 6% बढ़कर 24% हो गया है. इस मोर्चे पर भी दोनों ने बढ़त हासिल करने के लिए अन्य पार्टियों के वोट शेयर में सेंध लगाई है.

आखिर में एक जरूरी रिमाइंडर- यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है. कई बार वास्तविक नतीजे इनसे काफी जुदा होते हैं. चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×