ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. अब्दुल सलाम: BJP की पहली लिस्ट के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार के लिए चुनौती कितनी बड़ी?

बीजेपी ने डॉ. अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम सीट से टिकट दिया है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 मार्च को बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) जारी की. केरल से बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में 195 में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार(BJP Muslim Candidate) का नाम शामिल है. बीजेपी ने डॉ. अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम सीट से टिकट दिया है.

कौन हैं अब्दुल सलाम?

डॉ. अब्दुल सलाम का संबंध मलप्पुरम के तिरूर से हैं. वे साल 2011 से 2015 तक कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे हैं. अब्दुल सलाम साल 2019 में रिटायर होने के बाद BJP में शामिल हुए. BJP उन्हें एक सेक्युलर नेता के रूप में प्रचारित करती है.

डॉ. अब्‍दुल सलाम साल 2021 के केरल व‍िधानसभा चुनाव में तिरूर विधानसभा सीट से लड़े थे. वह इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे. यहां उस समय इंडियन मुस्लिम लीग के कैंडिडेट कुरुक्कोली मोइद्दीन ने जीत दर्ज की थी.

डॉ. अब्‍दुल सलाम पर अभी तक कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं. माय नेता डॉट कॉम मुताबिक अब्दुल सलाम की कुल संपत्ति 6 करोड़ 47 लाख रुपये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मलप्पुरम लोकसभा सीट पर BJP की स्थिति?

2019 लोकसभा चुनावों में मलप्पुरम सीट से इंडियन मुस्लिम लीग के उम्मीदवार पीके कुन्हलिकुट्टी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 2,60,153 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. CPI(M) के उम्मीदवार वीपी सानु दूसरे नंबर पर रहे थे. तब BJP तीसरे नंबर पर थी, उसे 8% वोट मिले थे.

मलप्पुरम लोकसभा सीट से BJP को साल 2009, 2014 और 2019 में करीब 7% वोट मिले और तीसरे नंबर पर रही है. बीजेपी ने मलप्पुरम लोकसभा सीट से 2019 में उन्नी कृष्णन को और 2014 में एडवोकेट एन श्री प्रकाश को खड़ा किया था.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×