ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम की तारीफ पर भारी गुंडों की धमकी, अफरोज ने छोड़ दी ये मुहिम

अफरोज शाह के इस सफाई अभियान की पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ 

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह ने कुछ लोगों की धमकियों के बाद वर्सोवा में समुद्री तट पर सफाई का काम छोड़ दिया है. उन्हें कुछ लोगों ने यह काम रोकने के लिए कहा था. मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट की सफाई का बीड़ा उठाने वाले अफरोज ने बताया कि उस पर सफाई की यह मुहिम छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

‘4-6 हफ्ते से हमारे लोगों को धमकाया जा रहा है’’कई महीनों तक हमने बहुत मेहनत की है’’पीएम ने मेरे बारे में बात की’’  यूएन से अवॉर्ड भी मिला’’ इसके बावजूद हमें धमकाया जा रहा है’’इसे मैं अपनी हार मानता हूं’  

PM मोदी ने की थी सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो से संबोधन करते हुए 'मन की बात' में पर्यावरणविद् अफरोज शाह के काम की तारीफ की थी. पीएम ने कहा था, मैं मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के प्रयासों के लिए अफरोज शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.

हालात बदले तो फिर करेंगे सफाई

शाह कहते हैं कि अगर हालात बदले तो सफाई अभियान फिर से शुरू करेंगे

‘हमेशा के लिए सफाई अभियान बंद नहीं किया है...’‘अभी कुछ समय के लिए रोका गया है...’‘... क्योंकि हजारों लोग वीकएंड में सफाई करने के लिए तैयार हैं’‘मैं अभी नहीं कह सकता कि’‘ये काम दोबारा कब शुरू होगा’‘हो सकता है कि अगले हफ्ते करें’‘लेकिन हालात देखकर लगता है कि तब भी न हो’‘हमें हालात पर नजर रखनी होगी’

बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील अफरोज ने जब वर्सोवा में समुद्र किनारे सफाई का जिम्मा उठाया उस वक्त वह शहर का सबसे गंदा तट माना जाता था. वर्सोवा रेजि़डेंट वॉलंटियर्स भी अफरोज के अभियान से जुड़ गए थे. सबने मिलकर कड़ी मेहनत की थी. उनकी लगन से इस जगह की सूरत ही बदल गई थी.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×