ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आरोपियों को हो फांसी": UP के लखीमपुर खीरी में खेत में मिला नाबालिग छात्रा का शव

Lakhimpur Kheri minor girl death: छात्रा मदरसे में पढ़ने गई थी और घर वापस लौटते समय लापता हो गई थी.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में सोमवार (9 अक्टूबर) को एक नाबालिग छात्रा का शव गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला. छात्रा दो दिन से गायब थी. पुलिस के अनुसार, छात्रा के शव में चोट के कई निशान भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा सिंगाही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की निवासी थी. वो बीते दिन मदरसे में पढ़ने गई थी और घर वापस लौटते समय लापता हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गायब होने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

"आरोपियों को मिले फांसी"

मृतक छात्रा की मां ने कहा," छात्रा का पूरा शरीर फूला है, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हम चाहते हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले."

लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा,"कल (8 अक्टूबर) से छात्रा के लापता होने की सूचना थी. उसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है. सूचना मिलने पर तुरंत गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई. टीम लगाकर उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया, जिसके बाद आज उसका शव गन्ने के खेत में मिला है.

छात्र के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, इसमें क्राइम ब्रांच और आसपास के थाने की टीम भी शामिल हैं.
गणेश प्रसाद साहा, एसपी, लखीमपुर खीरी

आरोपियों की अब तक नहीं हुई पहचान

एसपी ने आगे कहा, "आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. टीम उनकी तलाश में लगी है. परिजनों और गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक परिजनों ने किसी का नाम नहीं लिया है."

परिजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही करने के आरोप पर एसपी साहा ने कहा," मेरी परिजनों से बात हुई है, ऐसा कुछ नहीं है."
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×