साल का सबसे खुशनुमा मौसम आ गया. सर्दी का मौसम, क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न- खुश होने की कई वजहें हैं लेकिन अफसोस नोटबंदी का ग्रहण लगने के बाद जीना मुश्किल हो गया है. अब नोटबंदी की धुन पर नाचने को मजबूर हैं,ये रहा क्विंट का जिंगल बैल वर्जन.