ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक फेल, 2 की मौत- कई घायल

Jharkhand: हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार, 24 अक्टूबर की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक ने लोगों को कुचला, उसी ट्रक पर जुगसलाई नया बाजार समिति, विसर्जन के लिए मूर्ति लेकर आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में परेशानी

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) के ICU में रखा गया है. दुर्घटना होने के वक्त अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन करने के लिए लोग एक ट्रक के जरिए प्रतिमा ले जा रहे थे. इतने में अचानक चढ़ाई वाला रास्ता आ गया और ट्रक का ब्रेक फेल हो गया है.

इसके बाद ट्रक ढलान पर पीछे की तरफ लुढ़कने लगी. गाड़ी के पीछे मौजूद करीब 20 लोग इसकी चपेट में आ गए.

जैसे ही दुर्घटना हुई ट्रक छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया. काफी देर तक कई लोग ट्रक के नीचे फंसे रहे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया.

हॉस्पिटल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता TMC अस्पताल देखने पहुंचे. उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH मैनेजमेंट के अधिकारी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि

यह एक दुखद और पीड़ादायक घटना हैं, जानकारी मिलते ही TMH आया हूं. पता चला है कि 6 लोग घायल हुए थे, जिसमें 2 की मौत हो गई है. बाकी के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH मैनेजमेंट को निर्देश दिया हूं कि घायलों का बेहतर और फ्री में इलाज किया जाए.

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर के लोगों से मूर्ति विसर्जन में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान हुए ट्रक हादसे में 2 लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

(इनपुट- आशुतोष कुमार)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×