मध्यप्रदेश के झबुआ (Jhabua) से एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक महिला को कुछ लोगों द्वारा निर्वस्त्र कर अपहरण कर लिया गया साथ ही मारपीट की गई. वीडियो वायरल होते ही झाबुआ पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया, जो रुपारेल ग्राम का होना पाया गया. इस मामले में रुपारेल के रहने वाले फरियादी मेहरबान पिता बाबू औसारी का बयान दर्ज किया गया.
फरियादी बयान के आधार पर अपराध संख्या 399/2022 के तहत धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364 और 354 के मुताबिक आरोपी मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके साथ ही 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस द्वारा दबिश दी गई और अपहर्ता की तलाश कर ली गई. इसके साथ ही मामले के मुख्य आरोपी मुकेश काटार समेत तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया.
मामले की जांच में पाया गया कि अपहर्ता मजरुह मेहरबान की दूसरी पत्नी है, जो करीब 8 महीने पहले मुकेश कटारा के साथ रहने चली गई थी. लेकिन, बुधवार शाम को वापस मेहरबान के पास गांव रुपारेल आ गई. इससे नाराज मुकेश कटारा अपने अन्य साथियों के साथ रुपारेल गांव पहुंचा और अपहर्ता के साथ मारपीट की और जबरदस्ती महिला का अपहरण कर अपने साथ ले गया.अरविंद तिवारी, SP, झाबुआ
पुलिस ने बताया कि इसी के दौरान का ये वीडियो है, जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की गई.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Topics: Madhya Pradesh Jhabua
Published: