ADVERTISEMENTREMOVE AD

हसीन दिलरुबा: प्यार के लिए किस हद तक जा सकती हैं तापसी?

Haseen Dillruba की टीम से क्विंट की खास बातचीत

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब से हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हुआ तभी से इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 2 जुलाई को 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी लीड में हैं. रानी कश्यप (तापसी) की शादी रिशु (विक्रांत) से होती है लेकिन रानी को शादी के बाद एहसास होता है कि रिशु उस तरह का इंसान नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था. लेकिन कहानी और पेचीदा मोड़ तब लेती है जब रिशु की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. और इसका सारा इल्जाम रानी (रिशु की पत्नी) पर आ जाता है.

द क्विंट ने हसीन दिलरुबा के डायरेक्टर से बात की जिन्होंने फिल्म में एक मिस्टीरियस किरदार ‘पंडित जी’ के बारे में बात की. जब हमने पूछा कि पंडित जी का खयाल उन्हें कैसे आया तो डायरेक्टर विनील मैथ्यू ने कहा कि ‘हमने पंडित जी के किरदार के को लेकर काफी डिस्कशन किया था. आखिर में हमने सोचा कि उनकी तस्वीर किताब के पीछे लगा देते हैं. मैंने प्रोड्यूसर को भी कहा कि पंडित जी पर पूरी एक सीरीज बन सकती है. लेकिन चीजें वैसे नहीं हुईं. लेकिन अब सोचता हूं तो लगता है कि अच्छा है फिलहाल कि पंडित जी एक हिस्सा ही हैं, और लोगों के लिए अभी भी एक रहस्य हैं’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ तापसी अपने किरदार ‘रानी’ के बारे में बताती हैं कि वो रानी के किरदार को समझ ही नहीं पाईं. ‘ये इतना चुनौतीपूर्ण था कि मैं जिससे पर्सनल लेवल पर रिलेट नहीं कर पा रही हूं मुझे वो दिखाना था. यही चीज मेरे साथ मनमर्जियां के दौरान भी हुई. और उस वक्त मुझे कनिका ढिल्लों ने कहा कि ‘यही वक्त है जब में तुम्हारी ऐक्टिंग स्किल देखना चाहूंगी’ और अब इसके बाद में परपेच्युल चीटर बन गई हूं…

और भी दिलचस्प चीजें और किससे जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू...

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×