ADVERTISEMENTREMOVE AD

"प्रधानमंत्री जी,हमें काला दिन देखना न पड़ जाए",विनेश ने कहा-अध्यक्ष इस्तीफा दें

Vinesh Phogat-पूनिया ने कहा-"आज रात तक इंतजार करेंगे, कोई फैसला नहीं हुआ तो कल FIR. रेसलिंग फेडरेशन भी भंग हो"

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर भारत के टॉप पहलवानों का धरना (Wrestlers Protest) दूसरे दिन भी जारी है. आज खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों से बात हुई, जिसके बाद विनेश फोगाट ने कहा कि हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कल FIR भी दर्ज कराई जाएगी. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"प्रधानमंत्री जी, हमें ये काला दिन देखना न पड़ जाए",

विनेश फोगाट, अगर हमें मजबूर किया गया कि कुश्ती का दुर्भाग्य होगा कि जिस दिन बेटियां सामने आएंगी और अपना नाम लेकर मीडिया में बताएंगी कि हमारे साथ हुआ था. हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इतना मजबूर न किया जाए कि हमें ये काला दिन देखना पड़ जाए. ये कुश्ती की लड़कियां नहीं हैं सिर्फ. हिंदुस्तान की बेटियां हैं. हम अध्यक्ष जी का इस्तीफा लेकर ही रहेंगे. अगर हमें और उकसाया गया तो उन्हें जेल में भी डलवाएंगे.

"रात तक निष्कर्ष नहीं तो कल FIR कराएंगे"- विनेश

हम लीगल तरीके से नहीं जाना चाहते हैं. आज हम रात होने तक का इंतजार कर रहे हैं. अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. हमें मजबूर किया गया तो हम कल FIR भी दर्ज कराएंगे. केस भी लड़ेंगे. लेकिन उसमें देख की हजारों लड़कियों और लड़कों का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा. अध्यक्ष जी हमारे सामने दो मिनट नहीं बैठ सकते हैं.  

"पूरी रेसलिंग फेडरेशन भंग करने की मांग"

"मीटिंग में सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है, लेकिन उससे हम खुश नहीं है. हम पूरी रेसलिंग फेडरेशन को भंग कराना चाहते हैं. एक नई फ्रेश स्टार्ट होना चाहिए. केरल महाराष्ट्र से लड़कियों के फोन आ रहे हैं. हम पीएम सर से करना चाहते हैं कि यहां पूरी रेसलिंग की क्रीम बैठी है. इसी उम्मीद में कि आप हमारे साथ न्याय करेंगे."

"बंद कमरे के अंदर शोषण होता है"

विनेश फोगाट ने कहा, जब शोषण होता है तो एक कमरे के अंदर होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते. कैमरे ही लगाए जाते तो कब का ये लड़कियां बोल देती. कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाल लाते. यहां पर जो बैठी हैं इनमें से ही वह लड़कियां हैं.

"हमारे पास शोषण के सबूत हैं"

विनेश फोगाट ने कहा, हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं. हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×