ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोट के बारे में सोचती तो अच्छा नहीं खेल पातीः पूनम यादव

पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय स्पिनर पूनम यादव टूर्नामेंट से पहले चोटिल थीं. इस मैच से ही उन्होंने टीम में वापसी की. मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद पूनम ने कहा कि अगर वो अपनी चोट के बारे में सोचती, तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती.

शुक्रवार 21 फरवरी को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में पूनम की गेंदबाजी के दम पर 17 रनों से जीत दर्ज की. लेग स्पिनर पूनम ने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए. इस दौरान वह हालांकि हैट्रिक से चूक गईं.

टूर्नामेंट में आने से पहले पूनम चोटों से जूझ रही थीं. इससे ठीक पहले हुई त्रिकोणीय सीरीज में भी वो शामिल नहीं हो पाई थीं. अब ठीक होने और बेहतरीन वापसी के लिए उन्होंने अपने फिजियो और टीम के साथियों का शुक्रिया अदा किया है.

पूनम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

“जब मैं चोटिल थी तब मेरे फिजियो और टीम के साथियों ने मेरा काफी साथ दिया. मैंने यहां पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं इसे जारी रखना चाहती थी.”

अपनी चोट के बारे में पूनम ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी. पूनम ने कहा कि चोट के बाद वापसी मुश्किल होती है, लेकिन अगर वो अपनी चोट के बारे में सोचती तो मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पातीं.

पूनम ने ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर एलिसा हीली (51) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने रेचल हायंस और स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को दो लगातार गेंदों पर आउट किया. वह हैट्रिक के करीब थी लेकिन अगली ही गेंद पर विकेटकीपर तानिया भाटिया ने जेस जोनासन का कैच छोड़ दिया.

हैट्रिक से चूकने पर पूनम ने कहा,

“यह तीसरी बार है जब मैं हैट्रिक नहीं ले पाई. चोट से वापसी करना आसान नहीं होता और इसलिए मैं अपनी टीम की साथियों को धन्यवाद देती हूं.”

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह जीत बताती है कि टीम प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है.

उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि इस पिच में ऐसी बात है जहां हम अच्छा कर सकते हैं. जानते थे कि अगर हम 140 रनों का स्कोर करने में सफल रहे तो हमारी गेंदबाज इसका बचाव कर सकती है और यही हुआ. यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. हम सिर्फ 140 के स्कोर तक पहुंचना चाहते थे."

ग्रुप-ए में भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब बांग्लादेश को है. दोनों टीमें सोमवार 24 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

(इनपुटः IANS)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×