ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद गैंगरैप के बाद लड़कियों ने हमसे ये कहा- हम खतरे में हैं

हैदराबाद में 26 साल की वेटरनरी डॉक्टर का गैंग रैप हुआ और फिर उसे जिंदा जला दिया गया

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज/संदीप सुमन

28 नवंबर को हैदराबाद में 26 साल की वेटरनरी डॉक्टर का गैंग रैप हुआ और फिर उसे जिंदा जला दिया गया. इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके नाम हैं मोहम्मद आरि‍फ (26), जोलू शिवा (20), जोलू नवीन (20) और चिंताकुंता चेन्नाकेशवुलू (20) जो तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं

इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है

'वो किसी पार्टी से नहीं आ रही थी, उसने 'ठीक' कपड़े पहने हुए थे लेकिन उसके बाद भी उसके साथ ऐसा हुआ' ये कहना है कोलकाता की रहने वालीं तनिष्ठा सिन्हा का जो पोस्टग्रेजुएट छात्रा हैं.

कई लोगों ने तेलंगाना के गृह मंत्री के बयान की आलोचना की है.

‘हमें इस हादसे ने गम में डुबो दिया है, जुर्म होते हैं लेकिन पुलिस अलर्ट है और उसे काबू करने की पूरी कोशिश कर रही है. बदकिस्मती से पढ़े-लिखे होने के बावजूद लड़की ने पुलिस के ‘100’ नंबर पर कॉल लगाने की बजाय अपनी बहन को फोन किया, अगर वो ‘100’ नंबर लगाती तो शायद बच जाती’
‘ये किसी लड़की की जिम्मेदारी नहीं है कि वो सबसे पहले पुलिस को ही फोन करे जब वो सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है. पुलिस को तैनात रहना चाहिए ऐसी जगहों पर जो सुनसान हो, जहां सन्नाटा हो या CCTV कैमरे लगने चाहिए ऐसी जगहों पर
छात्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली

द क्विंट ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई बेंगलुरु और कोलकाता की महिलाओं से बात की है, जिन्होंने कहा है कि वो 'हमेशा डर में जीती हैं'

'इन लोगों ने पहले नंबर प्लेट से छुटकारा पाने की कोशिश की और फिर उस लड़की को जिंदा जला दिया, और उन्होंने सोचा कि इससे वो बच जाएंगे'- ये कहना है चेन्नई की आर्टिस्ट जिक्की नायर का, जो चाहती हैं कि आरोपियों को सख्त सजा मिले.

कोलकाता की डॉक्टर एनी सिंह का कहना है कि प्रशासन में और ज्यादा महिलाओं को जगह देनी चाहिए जिससे वो सुरक्षित महसूस करे और जरूरत पढ़ने पर मदद मांग सके.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×