ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Flood:बाढ़ से हालात बिगड़े, 8 जिलों में रेड अलर्ट-बिजली गिरने से 63 की मौत

Gujrat Floods: मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने का अनुमान है.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के कई राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात (Gujrat) में भारी बारीश हो रही है जिसकी वजह से सड़कें भर गई हैं, रास्ते बाधित हो गये हैं, लोगों के घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने का अनुमान है. तटवर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

अहमदाबाद, कच्छ और राजकोट में अधिकतक इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच राज्य के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाके में बिजली भी गिरी जिसकी वजह से अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है. कहीं पर अस्पतालों में भी पानी घुस गया है.

गुजरात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो भयानक हैं. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में अगेल 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है.

इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात की और मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. गुजरात प्रशासन, SDRF व NDRF प्रभावित लोगों तक त्वरित मदद पहुंचाने में लगे हैं.

कई जगहों पर बाढ़ की वजह से लोग फंस गए हैं जिसके बाद हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते गांवों से संपर्क टूट गया है. राज्य में कुछ घंटों में 18 इंच की बारिश हुई है. लोगों को जरूरत की वस्तुएं मिलने में दिक्कत हो रही है.

इनपुट-दीपक पटेल

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×