ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, क्या निवेश का सही मौका है?

Gold Price: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले अपने पोर्टफोलियों में गोल्ड में 20% निवेश रखें: अनुज गुप्ता

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

गोल्ड (Gold Price) की कीमतों में उछाल है, MCX पर सोने की कीमत 60 हजार के पार, पछले हफ्ते यह 61 हजार को भी पार कर गया था, ऐसे में निवेशक (Should I Invest in Gold?) क्या कर सकते हैं, सोने में उछाल का क्या कारण है और निवेश करें या नहीं. इन सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट ने दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बात सोने की. क्विंट हिंदी से बातचीत में IIFL securities के रिसर्च में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि, केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की खरीदारी, स्लोडाउन है, अनिश्चितता का माहौल है इसी वजह से गोल्ड को काफी सपोर्ट मिला है. गोल्ड की कीमत अभी और बढ़ेगी. संभावना है कि आज भी कीमत में उछाल आएगा. रिटेल साइड में गोल्ड की मांग घटी है लेकिन इंस्टिट्यूशन मांग जैसे केंद्रीय बैंक की, चीन बाकी बड़े फंड हाउस खरीदारी कर रहे हैं. स्टॉक में निवेश करने वाले अपने पोर्टफोलियों में गोल्ड में 20% निवेश रखें.

गोल्ड की कीमतों में उछाल क्यों आया है. क्या आगे कीमत और बढ़ेगी? निवेशकों के लिए क्या सलाह है. गोल्ड की तुलना में सिल्वर कैसा है. इन सभी सवालों के जवाब फाइनेंशियल एक्सपर्ट और अर्थशास्त्री शरद कोहली ने दिए हैं.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×