जर्मनी (Germany Shooting) के हैम्बर्ग शहर के चर्च (Germany Hamburg Church Firing) में अंधाधुंध गोलीबारी हुई. इसमें एक से ज्यादा बंदूकधारी थे. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. फिलहाल पुलिस को फायरिंग का कारण नहीं पता है और पुलिस ने मरने वाले लोगों की संख्या भी नहीं बताई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि, एक अपराधी की मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, पुलिस रात नौ बजे एक कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो कई लोगों को गंभीर रूप से घायल और कुछ को मृत पाया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "फिर उन्होंने ऊपर से गोली चलने की आवाज सुनी, वे ऊपर गए और उन्हें एक और व्यक्ति मिला."
हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट किया कि "हमें विश्वास है कि जो मृत व्यक्ति मिला है वह अपराधी हो सकता है. बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए हम जांच और तलाशी ले रहे हैं."
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Published: