ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gadar-2 ने तोड़ा शाहरुख के पठान का रिकॉर्ड, सबसे तेज ₹450 करोड़ कमाने वाली फिल्म

गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ का बिजनेस किया था.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की गदर-2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रिलीज के 17 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. गदर-2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसके साथ ही सबसे तेज 450 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गदर-2 सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म

सबसे तेज 450 करोड़ की कमाई करने के मामले में गदर 2 ने 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि पठान ने रिलीज के 18 दिनों बाद 450 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था. जबकि, बाहुबली-2 को 450 करोड़ कमाने में 20 दिन लग गए थे. वहीं इस गदर-2 ने 17 दिनों में ही ये आंकड़ा पार कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर-2 की अब की कमाई की जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, "सिनेमाघरों में गदर-2 का ऐतिहासिक सफर जारी है. फिल्म अभी भी मजबूत बनी हुई है. फिल्म ने 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 500 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है."

तीसरे हफ्ते ऐसी रही कमाई

गदर-2 ने भारत में अब तक 456.05 करोड़ की कमाई कर ली है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. तीसरे सप्ताह ऐसी रही कमाई:

  • शुक्रवार: 7.10 करोड़

  • शनिवार: 13.75 करोड़

  • रविवार: 16.10 करोड़

  • कुल: 456.05 करोड़

गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ का बिजनेस किया था. तीसरे हफ्ते में भी इसकी ऑक्यूपेंसी सिनेमा घरों में 40% से अधिक बनी हुई है.

बता दें कि यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है और 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर की सीक्वल है. फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×