ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स की लिस्ट में ये सेलिब्रिटी टॉप पर, लेकिन इनकम में गिरावट

टॉप-20 सेलिब्रिटी में से 11 की कमाई 2016 के मुकाबले 2017 में घट गई है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स ने भारत में सबसे ज्यादा अमीर और कमाई करने वाली टॉप सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इसमें टॉप-20 सेलिब्रिटी में से 11 की कमाई पिछले साल यानी 2016 के मुकाबले 2017 में घट गई है.

फोर्ब्स की लिस्ट के 'सुल्तान'

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की, जो 2016 की तरह ही इस बार भी इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. लेकिन उनकी कमाई 2016 के मुकाबले 38 करोड़ कम हुई है. पिछले साल उन्होंने उन्होंने 270 करोड़ की कमाई की थी, जो इस साल सिर्फ 232 करोड़ रुपये रह गई है.

22 दिसंबर को सलमान-कटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है भी रिलीज हुई है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और इसका असर उनकी अगले साल की कमाई पर दिखेगा.

इससे पहले, जून, 2017 में सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसके बावजूद सलमान कमाई के मामले में टॉप पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग खान की कमाई 170 करोड़

फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं. 2016 में शाहरुख ने 221 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 2017 में घटकर 120 करोड़ हो गई. यानी पिछले साल के मुकाबले 51 करोड़ रुपये कम कमाए हैं.

2017 में शाहरुख की फिल्म 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर

हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे विराट कोहली की कमाई भी घटी है. 2016 में उन्होंने 134 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन 2017 में ये 100 करोड़ के पास रह गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय को सबसे ज्यादा नुकसान

लिस्ट में सबसे जोर का झटका अभिनेता अक्षय कुमार को लगा है. एक के बाद एक सामाजिक मुद्दों पर फिल्म कर रहे अक्षय की सालाना कमाई 203 करोड़ से सीधे 98.23 करोड़ हो गई है.

2017 में अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी 2 और नाम शबाना जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं. 2018 में अक्षय कुमार की पैडमैन फिल्म रिलीज होगी.

तो टॉप-5 में चार सेलेब्रिटी को अगर नुकसान हुआ है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जलवा क्रिकेट से संन्यास के बाद भी कायम है. उनकी कमाई पिछले साल के 58 करोड़ के मुकाबले 82 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं, लिस्ट में आमिर खान 68 करोड़ 75 हजार रुपये की कमाई के साथ छठे नंबर पर हैं.

प्रियंका चोपड़ा 68 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सातवें स्थान पर हैं. हालांकि, 2016 में उन्होंने 76 करोड़ रुपये कमाए थे. एमएस धोनी 64 करोड़ रुपये कमाई के साथ आठवें नंबर पर हैं, जबकि ऋतिक रोशन 63 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 9वें पायदान पर और रणवीर सिंह 62 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 10वें नंबर पर हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×