ADVERTISEMENTREMOVE AD

Finland की पीएम Sanna Marin का डांस वीडियो वायरल, समर्थकों ने किया बचाव

वायरल वीडियो में फिनलैंड की युवा प्रधानमंत्री एक निजी अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिख रही हैं.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) का पार्टी में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने मारिन के इस तरह डांस करने को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं मारिन के समर्थकों ने पार्टी करने के अधिकार का हवाला देते हुए उनका बचाव किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट पार्टी का वीडियो वायरल

वीडियो सबसे पहले इलतलेहटी (Iltalehti) टैब्लॉइड द्वारा प्रकाशित किया गया था. इस वीडियो में फिनलैंड की युवा प्रधानमंत्री एक निजी अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ नाचते-गाते हुए दिख रही हैं.

वीडियो में फिनिश गायिका अल्मा और उनकी बहन अन्ना, रैपर पेट्री न्यागार्ड, टीवी होस्ट टिन्नी विकस्ट्रॉम, फोटोग्राफर और इंफ्लूएंसर जनिता ऑटो, रेडियो होस्ट करोलिना तुओमिनेन और मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद दिखाई दे रहे हैं.

विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल

फिनलैंड के विपक्षी नेताओं ने वीडियो को लेकर सना मारिन को घेरना भी शुरू कर दिया है. यहां तक कि उनसे ड्रग टेस्ट की भी मांग की जा रही है. हालांकि, सना मारिन ने ड्रग्स लेने के मामले में सफाई देते हुए कहा है "मैंने न तो ड्रग्स का इस्तेमाल किया है, न ही शराब के अलावा कुछ भी लिया है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले जैसी थी वैसी ही रहूंगी. मेरे पास खाली समय है, जो मैं अपने दोस्तों के साथ बिताती हूं. मेरी उम्र के ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं."

सांसद मिक्को कर्ना ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री को ड्रग्स टेस्ट कराना चाहिए और नतीजे सबके सामने पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा, "लोग अपने प्रधानमंत्री से यह उम्मीद करने के हकदार हैं."

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सना ने कहा "मैंने ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है और मुझे टेस्ट कराने में कोई समस्या नहीं है."

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया बचाव

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गैर जिम्मेदार बताया. हालांकि, अन्य लोगों ने मारिन के पार्टी करने के अधिकार का बचाव किया है. एक वरिष्ठ सोशल डेमोक्रेट सांसद एंट्टी लिंडमैन ने कहा कि उन्हें "सहानुभूति और समर्थन" है.

सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने इस वीडियो पर उनका बचाव करते हुए कहा कि वह एक नागरिक भी हैं और अपनी प्राइवेसी में रहते हुए अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करने में कोई बुराई नहीं है.

कौन हैं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन

सना मारिन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री कही जाती हैं. कोरोना महामारी के दौरान कुशल प्रबंधन के लिए उनकी तारीफ हुई थी. फिनलैंड ने यूरोपीय संघ के अधिकांश सदस्य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था. हाल ही में जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड ने सना मरीन को दुनिया की सबसे कूलेस्ट प्राइम मिनिस्टर बताया था.

हालांकि, वह कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने क्लब जाने के लिए माफी भी मांगी थी क्योंकि उस दौरान वे एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आ गई थीं.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×