ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC Final: वह 97 सेकंड- जब पलट गया एकतरफा गेम, कैसा रहा एक-एक गोल का रोमांच?

अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैंपियन, फ्रांस की पेनल्टी शूटआउट में हार

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला गया FIFA World Cup 2022 के फाइनल में रोमांच तब आया जब फ्रांस के एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड के अंदर एक के बाद एक दो गोल दाग दिए. इससे पहले दो गोल दागकर अर्जेंटीना मैच में एकतरफा जीत हासिल करने की ओर थी, लेकिन, एम्बाप्पे के दोनों गोल ने फ्रांस को दोबारा मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.

पहला गोलः अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की तरफ से सबसे पहला गोल लियोनेल मेसी ने पेनल्टी शूट के तहत किया. डेम्बले की गलती का खामियाजा फ्रांस को भुगतना पड़ा था. इस गोल के साथ ही इस वर्ल्डकप में मेसी का 6 गोल हो गया. इस गोल के साथ फ्रांस की टीम और फैंस में सन्नाटे की लहर दौड़ गई. इसके बाद अर्जेंटीना अपनी पूरी लय में दिखने लगा. शुरू से अर्जेंटीना फ्रांस पर अपना दबदबा कायम रखा था.

दूसरा गोलः अर्जेंटीना

अर्जेंटीना ने एक बार फिर पहले ही हॉफ में दूसरा गोल दाग दिया. 36वें मिनट में अर्जेंटीना के विंगर डी मरिया ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा. मेसी ने मैक एलिस्टर को बॉल दिया, और मैक एलिस्टर ने डी मरिया को शानदार असिस्ट दिया. इसके बाद फ्रांस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया.

तीसरा गोलः फ्रांस

लेकिन, इस बीच अर्जेंटीना ने बड़ी गलती कर दी और फ्रांस को पेनल्टी शूट मिल गया. इस मौके का फायदा उठाकर एमबाप्पे ने गोल दाग दिया. अब स्कोर 2-1 पर आ गया. अर्जेंटीना की बराबरी करने के लिए फ्रांस को एक गोल की जरूरत थी.

चौथा गोलः फ्रांस

इसी बीच पहले गोल के 97वें सेकेंड में एम्बाप्पे ने कुछ ऐसा कारनामा दिखाया कि खेल में पीछे चल रहा फ्रांस अर्जेंटीना के बराबर आकर खड़ा हो गया. एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड के अंदर दूसरा गोल दाग दिया. इसके साथ ही एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में मेसी से आगे निकल गए और 2022 के वर्ल्डकप में 7 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्स्ट्रा टाइम में पांचवां गोलः अर्जेंटीना

लेकिन, खेल के एक्स्ट्रा टाइम के खेल में मेसी ने फ्रांस के खिलाफ गोल दागकर एक बार फिर अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी. इस गोल के साथ ही अर्जेंटीना 3-2 के साथ फाइनल मुकाबले में आगे निकल गया. इस गोल के साथ ही मेसी भी गोल्डेन बूट की रेस में एम्बाप्पे के 7 गोल की बराबरी कर ली.

एक्स्ट्रा टाइम में छठा गोलः फ्रांस

एक्स्ट्रा टाइम में फ्रांस को एक और पेनल्टी शूट मिल गया. दरअसल, हुआ ये की फ्रांस को कॉर्नर मिल गए. कॉर्नर से जैसे ही बॉल गोल पोस्ट की तरफ आई एम्बाप्पे ने उसे गोल पोस्ट में डालने के लिए जोर से मारा, इसी दौरान अर्जेंटीना के प्लेयर के हाथ से गेंद लग गई और हैंड हो गया. इस गोल के साथ एम्बाप्पे 8 गोल के साथ गोल्डेन बूट में सबसे आगे निकल गए और मैच 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×