ADVERTISEMENTREMOVE AD

Etawah: कानपुर-आगरा हाईवे पर ढाबे में घुसा ट्रक, आग ताप रहे 3 लोगों की मौत

SSP संजय कुमार ने कहा कि घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में कानपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रक के सड़क किनारे दुकानों में घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया , जबकि अनियंत्रित ट्रक को सीज कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

इटावा के नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार, यहां एक झारखंड नंबर की ट्रक ढाबे में अनियंत्रित होकर जा घुसा. इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे 6 लोग दब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने राहत बचाव कार्य किया और सभी को बाहर निकाला. फिलहाल मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

DM-SSP फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

वहीं, डीएम अवनीश कुमार, एसएसपी संजय कुमार समेत कई थानों के पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

नेशनल हाईवे पर, जहां कानपुर से आगरा की तरफ मूवमेंट हैं, एक झारखंड रजिस्टर्ड 02 नंबर की गाड़ी ट्रॉलर सर्विस लेन पर ढाबे और आसपास के दुकानों में घुस गया. जिसमें दबकर तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल है. मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अवनीश कुमार राय, जिलाधिकारी

ट्रक चालक गिरफ्तार

राय ने कहा कि चालक को कस्टडी में ले लिया गया है, जबकि ट्रक को सीज कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना रात की है. ट्रॉला संभवत दिल्ली जा रहा था, उसमें तार लदा हुआ है. वो चाय-पान की दुकान और झोपड़ियों में घुस गया है. तीन लोग आग ताप रहे थे, उनकी मृत्यु हो गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में बेहतर इलाज कराया जा रहा है.
संजय कुमार वर्मा, SSP

SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर तुरंत क्रेन, एंबुलेंस, 112 ने मिलकर राहत कार्य शुरू कर दिया. तीन-चार लोगों की जान बचाई गई है. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×