ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी फ्रीडम डे का जश्न मातम में बदला,शिकागो-फिलाडेल्फिया में फायरिंग,6 की मौत

America में सिर्फ 2022 में 250 से अधिक सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोमवार, 4 जुलाई को दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका (America) जब अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तो उसी वक्त देश के दो शहर गोलीबारी की गूंज से दहल उठे. अमेरिका में होने वाली इस तरह की घटनाओं के लिए खुद सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार हैं. अमेरिका के शिकागो शहर में फ्रीडम परेड के दौरान फायरिंग हुई, इसके अलावा फिलाडेल्फिया शहर के बेंजामिन फ्रैंकलिन पार्कवे पर गोलीबारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकागो में क्या हुआ?

अमेरिका के इलिनॉयस में 4 जुलाई को फ्रीडम परेड के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 31 नागरिकों के घायल होने की खबर है. फायरिंग करने वाले आरोपी रॉबर्ट क्रिमो नाम का युवक बताया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस परेड के शुरू होने से कुछ देर पहले एक बंदूकधारी एक दुकान से परेड में शामिल लोगों पर गोलीबारी करने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि परेड में भाग लेने वाले लोग सड़कों पर गोलियों की बौछार के दौरान अचानक दहशत में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फिलाडेल्फिया में क्या हुआ?

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में सोमवार, 4 जुलाई की रात फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान बेन फ्रैंकलिन पार्कवे के इलाके में गोलीबारी हुई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी गई है. जश्न में गोलियों की आवाज सुनते ही लोग दौड़ते और चिल्लाते देखे गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि Montgomery County बम स्कवॉड के एक अधिकारी के दाहिने कंधे में गोली लगी है. हाईवे पर गश्त करने वाले एक अन्य अधिकारी के सिर पर चोट लगने से चोट आई है, दोनों अधिकारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

फिलाडेल्फिया पुलिस ने कहा कि जिनके परिजन घटना के दौरान गायब हो गए थे, वो कृपया 1901 वाइन स्ट्रीट पर फिलाडेल्फिया की फ्री लाइब्रेरी के सामने मिलें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 250 जगह फायरिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 में अमेरिका में 250 से अधिक सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं.

गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में गन से हर साल लगभग 40 हजार मौतें होती हैं, जिनमें आत्महत्या भी शामिल है.

पिछले हफ्ते बाइडेन ने दशकों में बंदूक सुरक्षा पर पहले महत्वपूर्ण संघीय बिल पर हस्ताक्षर किया, इसके कुछ ही दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अमेरिकियों को सार्वजनिक रूप से एक हैंडगन रखने का मौलिक अधिकार है.

गंन कंट्रोल कानून पर अमेरिकी संसद की आलोचना हो रही है कि अमेरिकी सीनेट ने जो एंटी गन लॉ बिल पास किया है, वो जरूरत के मुताबिक मजबूत नहीं है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×