छठ पूजा बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला खास त्योहार है. चार दिनों का ये कठिन व्रत नहाय खाय, खरना, डूबते सूर्य को अर्घ्य, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न होता है. इस दौरान गाए जाने वाले गीतों का भी खास महत्व होता है. ये गीत इतने पवित्र माने जाते हैं कि कार्तिक और चैत्र मास के अलावा अन्य दिनों में गाए भी नहीं जाते हैं. गायक प्रभाकर पांडेय कुछ ऐसे ही गीत हमें सुना रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
भोजपुर बिहार के रहने वाले प्रभाकर पांडेय भोजपुरी फिल्मों और एल्बम के गायक हैं. हाल ही में नितिन चंद्रा और नीतू चंद्रा के चैनल बेजोड़ के लिए छठ से जुड़े 'छठ फ्रॉम होम' थीम से जुड़ा गीत भी उन्होंने गाया है. नितिन चंद्रा के साथ मिलकर स्वच्छ भोजपुरी गानों पर काम कर रहे हैं.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Topics: छठ पूजा
Published: