स्विट्जरलैंड के डावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक चल रही है.
फोरम ने कहा कि अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई लोगों को दो खेमों में बांट रही है साथ ही ब्रेग्जिट और डोनाल्ड ट्रंप का चुना जाना साल 2016 की सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है.
ये दो नतीजे अगले 10 साल तक के ग्लोबल डेवलपमेंट को प्रभावित करने वाले नतीजों में शामिल है.
इस 47वें सालाना सम्मेलन में दुनिया भर से इकठ्ठे नेता मुख्य रूप से ग्लोबल इकोनाॅमिक ग्रोथ तेज करने, क्लाइमेट चेंज और वैश्विक सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे.
और क्या हो सकता है चर्चा का विषय- देखिए वीडियो
एक ओर ब्रेग्जिट और ट्रंप जैसे परिणामों ने डमोक्रेसी पर नए सिरे से सवाल उठाए. वहीं जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसी जगहों पर दक्षिणपंथी पार्टियों का प्रभाव बढ़ा. ये सभी मुद्दे भी इस सम्मेलन में चर्चा का विषय रहेंगे.
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Topics: 2017 Davos Decoded चीन
Published: