ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में बीआर अंबेडकर के घर में तोड़फोड़, एक शख्स गिरफ्तार

7 जुलाई की शाम बीआर अंबेडकर के घर में तोड़फोड़

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मुंबई में डॉ बीआर अंबेडकर के घर 'राजगृह' पर 7 जुलाई की शाम को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिए गए हैं. 9 जुलाई को इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम उमेश जाधव है, जो मजदूर बताया जा रहा है, उसने ऐसा क्यों किया इस बात की अब जांच जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना की निंदा की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने शांति की अपील की और लोगों से शांत रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ये सच है कि दो लोगों ने 'राजगृह' में सीसीटीवी और कुछ चीजें तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने तुरंत इसपर संज्ञान लिया है. सभी अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. इसलिए, मैं सभी से शांति बनाए रखने और 'राजगृह' के पास एकत्रित नहीं होने की अपील करता हूं."

प्रकाश अंबेडकर के बेटे, सुजात ने क्विंट को बताया, "ये घटना शाम में हुई है. परिवार घर पर ही था. कुछ अज्ञात लोगों ने दो कमरों पर पत्थर फेंके- उनमें से एक म्यूजियम और बाबासाहेब की किताबों और सामानों की फोटो गैलरी है, और एक हमारा ऑफिस/मीटिंग रूम है."

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×