ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता मीम विवाद: रिहा होने के बाद प्रियंका बोलीं, नहीं मागूंगी माफी

प्रियंका शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार पर बोला हमला

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के बाद गिरफ्तार हुईं बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने रिहा होते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने टीएमसी और पश्चिम बंगाल पुलिस पर कई आरोप लगाए. इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि वो इसके लिए कोई माफी नहीं मांगेंगी और आगे इस केस को लड़ने को भी तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकील बोले, तुरंत नहीं किया रिहा

प्रियंका शर्मा के वकील ने मीडिया को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रियंका को रिहा नहीं किया गया. उनसे जबरदस्ती माफीनामा लिखवाया गया. जबकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिहा होने के बाद प्रियंका को माफी मांगनी थी. उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर कोर्ट की अवमानना है. इससे लगता है कि यहां लोकतंत्र खतरे में है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने पूछा कि आदेश जारी होने के बाद तुरंत रिहाई क्यों नहीं हुई? अगर कई घंटों के बाद रिहाई हुई है तो इसे कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट माना जाएगा

प्रियंका ने लगाए आरोप

प्रियंका शर्मा ने रिहा होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, गिरफ्तारी के बाद मेरा फोन ले लिया गया और इतने दिन तक किसी से भी बात नहीं करने दी गई. मुझे मेरी मां से भी नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा, मैं इस बात के लिए माफी नहीं मांगूंगी. क्योंकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैं इसके लिए लड़ूंगी. ये मीम पूरे देशभर में पोस्ट किया जा रहा है.

उन्होंने बताया, पुलिस ने मुझे आकर कहा कि आपने ये मीम पोस्ट किया है आपको गिरफ्तार किया जाता है. मैंने उनसे कहा कि मुझे मेरी पार्टी के लोगों से बात करने दो, लेकिन उन्होंने कहा वहीं जाकर बात करना. मुझसे जबरदस्ती लिखवाया गया कि मैं आगे ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करूंगी. जबकि मैं इस पर माफी नहीं मांगना चाहती.

चुनाव लड़ने का ऐलान

ममता के खिलाफ मीम पोस्ट करने के बाद चर्चा में आईं प्रियंका ने चुनाव लड़ने के सवाल पर हामी भरते हुए कहा, बिल्कुल अब तो और अच्छे से लड़ना चाहिए. अब तो डरने की कोई गुंजाइश नहीं है. अगर मौका मिला तो इस बात की चर्चा अमित शाह से करूंगी.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×