ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे वैकेंसी बढ़ाने की मांग पर पटना में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Patna Protest: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए केवल 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

बिहार (Bihar) में रेलवे भर्तियों को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से लोको पायलट के लिए निकाली गई भर्ती को लेकर छात्र काफी नाराज हैं. मंगलवार, 30 जनवरी को राजधानी पटना के भिखना पहाड़ी से लेकर करगिल चौक तक छात्रों ने रैली निकाली और अपना विरोध जताया. छात्रों का आरोप है कि इतने सालों बाद रेलवे में वैकेंसी निकाली गई है जो कि काफी कम है. आक्रोशित छात्रों ने वैकेंसी बढ़ाने की मांग की है. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी बरसाईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे वैकेंसी बढ़ाने की मांग

प्रदर्शनकारी रेवले अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे ने लोको पायलट के लिए सिर्फ 5600 सीटों की बहाली निकाली है, जो पर्याप्त नहीं है. इसकी जगह 70 हजार पदों पर बहाली निकालनी चाहिए थी. इसके साथ ही छात्रों ने कहा कि खुद रेलवे बोर्ड ने बताया था कि उनके पास 20 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, इसलिए इतनी कम संख्या में वैकेंसी निकाली गई है.

पुलिस ने बरसाई लाठियां

पटना करगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे रेलवे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान कई छात्र घायल हुए हैं. छात्रों ने कहा, "देश में इतनी बेरोजगारी है, ऐसे में 5600 सीटों से क्या होगा? हम लोग शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन फिर भी हमें पीटा गया."

5,697 पदों के लिए निकाली गई भर्तियां

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए केवल 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को भर्ती का लंबे समय से इंतजार था. हालांकि, इतनी कम सीटों पर भर्ती निकाले जाने से छात्र नाराज हैं.

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 थी. आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

अभ्यर्थियों की नाराजगी परीक्षा की तारीख को लेकर भी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अचानक रेलवे ने वैकेंसी निकाली और तुरंत परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. इसके साथ ही छात्रों ने रेलवे बोर्ड की इस बहाली में उम्र सीमा को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

(इनपुट: महीप राज)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×