ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की मौत,जहरीली शराब से मौत की आशंका

Motihari News: पुलिस ने जानकारी दी कि दो लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मामला, तुरकौलिया और पहाड़पुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है. वहीं कई लोगों की तबीयत खराब है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अब तक 6 लोगों की मौत

पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14/15 अप्रैल को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के तुरकौलिया और पहाड़पुर थाना क्षेत्र में 4 लोगों के संदेहास्पद मौत की सूचना मिली है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मृत्यु हुई है.

इसके साथ ही पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि, पहाड़पुर थाना निवासी टुनटुन सिंह (35), भूटन मांझी (40) का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी दो अन्य लोग छोटू पासवान (25) और अशोक पासवान (45) की मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.

"शराब के चलते लोगों की मौत हुई है. मोतिहारी सदर अस्पताल में 10 लोगों को भेजा गया है. लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 30 का मामला है.
मनोज कुमार, स्थानीय निवासी

वहीं शराब पीने वाले कुछ लोगों ने ठीक से नहीं दिखने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत भी की है. स्थानीय निवासी रामेश्वर साह ने बताया कि उन्होंने परसों शराब पी थी. जिसके बाद से उन्हें सिर दर्द हो रहा है और ठीक से दिख नहीं रहा है. प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्हें भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

7 लोगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घटना की जांच के लिए मद्यनिषेध इकाई और FSL की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

मोतिहारी में मौत पर सियासत तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है. वहीं इसको लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हर जिले में जहरीली शराब बिक रही है. ये अवैध कमाई का जरिया बन गया है. शासन में बैठे लोग बिहार की बर्बादी लिखना बंद करें. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.

"प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. बिहार में शराबबंदी सर्वदलीय सहमती से लागू हुई थी. ऐसी घटनाएं दुखद हैं. सरकार सामाजिक जागरूकता में भी लगी हुई है."
नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. जहरीली शराब बेचने वाले अब नहीं बचेंगे. इन दिनों प्रशासनिक सख्ती से बिहार में ऐसी घटनाओं में कमी आई है.

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

(इनपुट- महीप राज)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×