ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Caste Survey: शेख, अंसारी, पठान... बिहार में मुस्लिम जातियों की कितनी हिस्सेदारी?

Bihar Caste Survey Released: सर्वे के नतीजों के अनुसार बिहार में हिंदू आबादी 81.99% और मुस्लिम 17.70% है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Bihar Caste Survey: बिहार सरकार ने आखिरकार सोमवार, 2 अक्टूबर को अपने जाति-आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए. सर्वे के नतीजों के अनुसार राज्य की आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत है, वहीं स्वर्णों कुल आबादी के 15.5 प्रतिशत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सर्वे को- बिहार जाति आधारित गणना के नाम से भी जाना जाता है. इसके अनुसार बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से अधिक है. अगर धार्मिक आधार पर आबादी की बात करें तो, हिंदू आबादी 81.99 प्रतिशत और मुस्लिम 17.70 फीसदी बताया गया है. 

ऐसे में आप यह भी जानना चाहेंगे कि आखिर बिहार में मुस्लिम समुदाय के अंदर मौजूद अलग-अलग जातियों के लोगों की संख्या कितनी और और वे कुल आबादी के कितने प्रतिशत हैं. इस जाति सर्वे में इसका भी आंकड़ा सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं:

  • शेख की आबादी 4995897, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 3.8217%

  • अंसारी की आबादी 4634245, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 3.5450%

  • सुरजापुरी मुस्लिम की आबादी 2446212, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 1.8713%

  • धुनिया की आबादी 1868192, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 1.4291%

  • शेरशाहबादी की आबादी 1302644, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.9965%

  • कुल्हैया की आबादी 1253781, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.9591%

  • पठान की आबादी 986665, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.7548%

  • सैयद की आबादी 297975 , कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.2279%

  • भाट की आबादी 89052, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0681%

  • मलिक (मुस्लिम) की आबादी 111655, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0854%

  • इदरीसी या दर्जी की आबादी 329661, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.2522%

  • कसाब की आबादी 133807, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.1024%

  • ईटफरोश / इटपज इब्राहिमी की आबादी 9462, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0072%)

  • गद्दी की आबादी 57617, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0441%

  • चीक की आबादी 50404, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0386%

  • चूड़ीहार की आबादी 207914, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.1590%

  • जट की आबादी 44949, , कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0344%

  • ठकुराई की आबादी 147482, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.1128%

  • डफाली की आबादी 73259, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0560%

  • धोबी की आबादी 409796, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.3135%

  • नट की आबादी 61629, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0471%

  • नालबंद की आबादी 11900, कुल आबादी में हिस्सेदारी- 0.0091%

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×