बिग बॉस 13 जल्द शुरू होने वाला है, हर बार की तरह इस साल भी शो के होस्ट सलमान खान होंगे. सोमवार, 23 सितंबर को मुंबई में सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें सलमान ने शो से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. क्विंट हिंदी से खास बातचीत में सलमान खान ने बिग बॉस 13 के बारे में बातचीत की.
इस बार शो का थीम सेलेब्रिटी एक्सप्रेस क्यों रखा गया है, इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा-
कलर्स चैनल ने बहुत रिसर्च करने के बाद ये फैसला किया कि इस बार बिग बॉस में सेलेब्रिटीज ही जाएंगे. सेलेब्रिटीज ही क्यों आ रहे हैं, इस सवाल का जवाब मुझे किसी ने नहीं बताया. चैनल के रिसर्च टीम ने जो डिसाइड किया है, वो सोच समझकर किया है. ये कभी भी शो में सरप्राइज लाकर किसी को भी ला सकते हैं.
इस बार 4 हफ्ते में बिग बॉस क्यों खत्म हो रहा है?
ये बहुत गलत बात है, 4 हफ्तों में ग्रैंड फिनाले आएगा. बिग बॉस के पहले 2 हफ्ते में अगर कंटेस्टेंट मजेदार नहीं होते हैं, तो शो को पिकअप करने में वक्त लगता है. इसलिए अब फिनाले 4 हफ्तों में होगा, इसका ये फायदा होगा कि सब लोग पहले दिन से ही अपना गेम खेलेंगे.
हर सीजन में आपका कोई ना कोई फेवरेट कंटेस्टेंट तो बन ही जाता होगा, फिर खुद को न्यूट्रल कैसे रखते हैं?
सभी मेरे लिए एक जैसे ही हैं, हां कुछ लोग अच्छे लगते हैं, कुछ लोग मुझे पका देते हैं, लेकिन मैं सबके साथ फेयर रहने की कोशिश करता हूं,
क्या बिग बॉस आपको इमोशमली यां मेंटली परेशान करता है?
ये शो मुझे किसी भी तरह से परेशान नहीं करता है, कंटेस्टेंट जो एक्शन करते हैं, उसी के हिसाब से मैं रिएक्शन देता हूं.