ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाफ्टा नॉमिनेशन पर क्या बोले ‘द व्हाइट टाइगर’ के एक्टर आदर्श?

आदर्श गौरव ने कहा- अपना नाम एंथनी हॉपकिंस के साथ देखना आश्चर्यजनक

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स 2021 में रमिन बहरानी की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लीडिंग एक्टर आदर्श गौरव को नॉमिनेशन मिला है . गौरव ने फिल्म में बलराम हलवाई का किरदार निभाया है जो प्रताड़ना के खिलाफ उठ कर अपने बिजनेस को एक बिजनेस एम्पायर में बदलता है. गौरव की परफॉर्मेंस को हर किसी ने सराहा, चाहे वो क्रिटिक्स हों या व्यूअर्स.

द क्विंट से खास बातचीत में आदर्श गौरव ने अपने सफर के बारे में बताया कि वो कैसे टाटा नगर के एक छोटे हिस्से से आते हैं और अब भारतीय सिनेमा को ग्लोबली रिप्रेजेंट कर रहे हैं. आदर्श का कहना है कि-

जिंदगी बहुत ही अनिश्चित रही, मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था, लेकिन मैंने 14 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी, और ये सिर्फ एक इत्तेफाक था क्योंकि मैं कहीं गाना गा रहा था और किसी ने मुझसे आकर पूछा कि ‘क्या एक्टिंग करना चाहोगे?’ मैंने हां कह दी.

आदर्श ने हमसे शेयर किया कि उनके लिए ये यकीन करना मुश्किल था कि उनका नाम 'द फादर' के लीडिंग एक्टर एंथनी हॉपकिंस के साथ सेम केटेगरी में शामिल है.

मैं एंथनी हॉपकिंस का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, उन्होंने और उनकी एक्टिंग ने मुझे काफी प्रभावित किया है, मेरी जिंदगी में उनका एक बड़ा रोल रहा है.
आदर्श गौरव, एक्टर
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×