ADVERTISEMENTREMOVE AD

Azam Khan का आरोप-पुलिस ने की तोड़फोड़, पत्नी को घर से ना निकलने की दी धमकी

Azam Khan का दावा है कि सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर पुलिस वाले ले गए हैं.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने शनिवार रात अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने दावा किया कि लोगों को समाजवादी पार्टी को वोट न देने के लिए बोला जा रहा है, उनका कहना है कि उनकी पत्नी को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी जा रही है. उनका आरोप है कि पुलिस ने कई घरों के दरवाजे तक तोड़ डाले. उनका दावा है कि सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर पुलिस वाले ले गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरी पत्नि और पूर्व सांसद और विधायक तंजीन फातिमा को भी नहीं बख्शा है. बहुत लोगों ये वार्निंग दी है कि अपने घरों में रहो. हमारी पत्नी को भी ये वार्निंग दी है घर से बाहर मत निकलना वर्ना अंजाम बुरा होगा.

आजम खान ने ये भी बताया कि अखिलेश जी आने वाले हैं ऐसी सूचना है, उनके साथ जयंत चौधरी साहब और चंद्रशेखर आजाद के आने की भी खबर है, लेकिन सवाल ये है कि यह लोग किस बात के लिए यहां आ रहे हैं, क्योंकि यहां चुनाव तो है ही नहीं. हम विचार कर रहें हैं, इस बात का कि जब अखिलेश जी यहां आएंगें तो उनसे कहेंगे की आप इलेक्शन कमीशन से कहें कि आप बीजेपी के कंडिटेट को जीता दें, आजम खान पठान नहीं है, तो इंसान तो है, बेदाग इंसान है में तो सजायाफ्ता हूं मेरा वोट डालने का अधिकार नहीं है. ना मैं चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम कर सकता हूं.

आजम ने ये भी बताया कि उनके पास वीडियो और फोटो हैं, लेकिन प्रेस को इसलिए देना नहीं चाहते कि फिर अदालत में उतना लाभ नहीं मिलेगा, जितना मिलना चाहिए, प्रेस के लोगों से अपील है वो सभी सच दिखाएं और बताएं लोक सभा चुनाव में यहां क्या क्या नहीं हुआ.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×