भारत में Avengers: Endgame रिलीज हो चुकी है और लोग पहला शो देखने सुबह से ही थियेटर के बाहर नजर आए. जिसे टिकट मिली वो तो खुद को खुशकिस्मत मान रहा है, लेकिन टिकट नहीं मिला वो मायूस है. इस फिल्म की दीवानगी का ये आलम है कि मंगलवार तक सारे शोज हाउसफुल है.
भारत में फिल्म की टिकट बुकिंग 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और इसके कुछ ही घंटों में सभी टिकटें बुक हो गईं. लोगों की दीवानगी को देखते हुए थियेटर मालिकों ने इस फिल्म के लिए रात का शो भी रखा है. आमतौर पर भारत में आखिरी शो 12 बजे रात तक ही रहता है, लेकिन Avengers: Endgame की दीवानगी को देखते हुए पूरी रात शो होगा.
दुनिया भर में इस फिल्म ने करीब 1200 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें : MCU की ये फिल्में नहीं देखीं, तो समझ नहीं आएगी ‘Avengers: Endgame’
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and videos
Published: