ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़: किशोरी की गर्दन पर रखा चाकू, भागने की फिराक में था बदमाश, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो अलीगढ़ थाना इलाके के आलमपुर गांव का बताया जा रहा है.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक ने किशोरी की गर्दन पर चाकू लगा रखा है और कह रहा कि मुझे जाने दो नहीं तो इस लड़की को जान से मार दूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, वायरल वीडियो दादों थाना इलाके के आलमपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा कि किशोरी की गर्दन पर चाकू रखकर युवक ग्रामीणों से बचकर भागने की फिराक में है. वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को खेतों के बीचों बीच पगडंडी पर दर्जनों ग्रामीण चारों ओर से घेरे हुए हैं. और युवक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे जाने दो, वरना इस लड़की को जान से मार दूंगा.

काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने उस युवक को दबोच कर किशोरी को मुक्त कराया. ग्रामीणों ने पहले तो पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

युवक के चुंगल में फंसी 12 साल की लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी खेत पर खाना देने आई थी. स्टील की डोलची (बाल्टी) में पानी लेने के लिए निकली थी कि तभी इस युवक ने उसे पकड़ लिया. जिससे ग्रामीणों ने बमुश्किल बेटी को बचाया. पुलिस से इसकी शिकायत की है. यही बातें गांव आलमपुर के प्रधान हप्पू सिंह ने बताई है.

इस घटना पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छर्रा विशाल चौधरी ने बताया है कि दादों थाने के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की ओर से एक बच्ची को मारने का प्रयास किया जा रहा था. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का नाम रंजीत है, जो जिला एटा का निवासी है. उसके दो अन्य साथी भी अगले गांव में पकड़े गए हैं. सभी से गहन पूछताछ की जा रही है.
Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×