ADVERTISEMENTREMOVE AD

समर सिंह से 10 दिन पहले ब्रेकअप-फिर पार्टी,मौत से पहले आकांक्षा के साथ क्या हुआ?

Akanksha Dubey Death: पुलिस ने सिंगर समर सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

26 मार्च, 2023. दिन रविवार. भोजपुरी इंडस्ट्री में मातम का माहौल. वजह थी भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की खुदकुशी से मौत. आकांक्षा दुबे की मौत का आरोप परिवार ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर लगाया. अब आकांक्षा दुबे की मौत मिस्ट्री पर वाराणसी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिवंग अभिनेत्री की मां ने जिस भोजपुरी सिंगर, समर सिंह पर हत्या के आरोप लगाए थे, उसको लेकर वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त (अपराध), संतोष कुमार सिंह ने क्विंट से बातचीत करते हुए कहा कि "दिवंगत अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, सिंगर समर सिंह के साथ दो-तीन साल से लिव इन में रह रही थीं. समर सिंह पर आरोप हैं कि वह आर्थिक दोहन करते थे और किसी फिल्म में काम नहीं करने देते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"किसी और के लिए एक्टिंग नहीं करने देते थे. पैसा नहीं देते थे. थोड़ा बहुत खर्च के लिए देते थे. मारपीट का भी आरोप है. लगता है कि कुछ दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस किसी पार्टी में गई थीं. पूछताछ की गई तो पता चला कि ब्रेकअप पार्टी थी. समर सिंह के साथ जो ब्रेकअप हुआ उसके बाद ब्रेकअप पार्टी रखी गई थी. महमूरगंज इलाके में पार्टी थी. वहां से वो देर रात लौटी हैं. कुछ इनके चुनिंदा दोस्त थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्लियर हैंगिंग है. भोजपुरी सिंगर समर सिंह, उनके भाई संजय सिंह और दो अन्य यानी 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. करीब 10 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था."
संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध), वाराणसी कमिश्नरेट

"समर सिंह ने मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी"- एक्ट्रेस की मां

दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने भी भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाए थे कि समर सिंह और उसके बड़े भाई संजय सिंह ने मेरी बेटी को बीते 21 मार्च को मर्डर की धमकी दी थी...

"समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ काम करे. वो अगर किसी के साथ काम करने जाती थी तो उसे टॅार्चर करता था. उसे मारता-पीटता था. मां ने कहा कि जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं क्या कोई बैठ कर फांसी लगा सकता है. मेरी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है वह खुदकुशी नहीं कर सकती है. समर सिंह ने जो भी काम करवाया उसका पैसा आज तक नहीं दिया."

क्या है मामला?

वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में रविवार, 26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली थी. आकांक्षा 25 साल की थीं और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थीं. मौत से पहले शनिवार रात वह सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. रात को 2 बजे के बाद आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. काफी देर तक लाइव पर फूट-फूटकर रो रही थीं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×