ADVERTISEMENTREMOVE AD

"शिंदे गुट ही असली शिवसेना", स्पीकर के फैसले से उद्धव को झटका- अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Shiv Sena MLA Disqualification: ये पूरा विवाद जून 2022 में शुरू हुआ था, जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करते हुए पार्टी तोड़ दी थी.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि "21 जून 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी गुट उभरे तो शिंदे गुट ही असली शिवसेना राजनीतिक दल था. शिंदे गुट के पास 55 में से 37 विधायकों का भारी बहुमत था." इसके साथ ही नार्वेकर ने दोनों पक्षों के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दोनों पक्षों की ओर से "कोई भौतिक सबूत नहीं" पेश किए गए. स्पीकर के इस फैसले से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. उद्धव ठाकरे इस फैसले के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पीकर ने अपने फैसले में क्या कहा?

इसके साथ ही स्पीकर ने फैसला सुनाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना के ग्रुप लीडर के पद से हटाने के फैसले को पलट दिया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना 'प्रमुख' के पास किसी भी नेता को पार्टी से निकालने की शक्ति नहीं है.

"यह ध्यान रखना उचित होगा कि शिवसेना के संविधान में पक्ष प्रमुख नामक कोई पद नहीं है (जो कि उद्धव ठाकरे के पास था). पक्ष प्रमुख की इच्छा राजनीतिक दल की इच्छा का पर्याय नहीं है. पार्टी अध्यक्ष के पास किसी को भी पद से हटाने का अधिकार नहीं है.”

उन्होंने फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी गुट के उभरने के बाद से सुनील प्रभु पार्टी के सचेतक/ व्हिप नहीं रहे. उनकी जगह भरत गोगावले को वैध रूप से व्हिप नियुक्त किया गया और एकनाथ शिंदे को वैध रूप से शिव सेना राजनीतिक दल का नेता नियुक्त किया गया.

इसके साथ ही स्पीकर ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, "शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है. रिकॉर्ड के अनुसार, मैंने वैध संविधान के रूप में शिव सेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है."'

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा, "यह फैसला गलत है. अगर उन्हें यह फैसला देना ही था तो उन्होंने इतना समय क्यों लिया? यह शुरू से ही टाइम पास था. हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे."

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा विवाद जून 2022 में शुरू हुआ था, जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करते हुए पार्टी तोड़ दी थी. तब उन्हें 16 विधायकों का समर्थन था. इस दौरान अविभाजित शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में सुनील प्रभु ने शिंदे सहित 16 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता का नोटिस जारी किया था.

तत्कालीन मुख्य सचेतक के नोटिस के खिलाफ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

वहीं शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बने. तब तक शिंदे गुट के विधायकों की संख्या 40 हो गई थी. इस दौरान दल-बदल विरोधी कानूनों, व्हिप का उल्लंघन आदि के तहत एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए क्रॉस-याचिकाएं दायर की थीं.

इसके बाद फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने भी एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी नाम के साथ-साथ 'धनुष और तीर' चुनाव चिन्ह भी दे दिया. चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का नाम 'शिवसेना यूबीटी' और चुनाव चिन्ह 'मशाल' रहेगा.

इस पूरे मामले पर शिंदे गुट का तर्क है कि उसे दो तिहाई से ज्यादा 40 विधायकों का समर्थन है. जबकि उद्धव गुट ने पहले 16 और फिर 14 बागी विधायकों को नोटिस जारी किए थे. ऐसे में उनका कहना है कि शिंदे गुट के समर्थन में एक साथ दो तिहाई बागी विधायक नहीं गए थे.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

इस पूरे मामले पर मई में सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को असली शिवसेना पर अपना फैसला सुनाने का निर्देश दिया था और फिर उन्हें अयोग्यता याचिकाओं पर 31 दिसंबर तक अपना फैसला देने को कहा था. इसके बाद 20 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×