ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajya Sabha: राजस्थान-हरियाणा में 1 वोट से पलटी बाजी, ऐसा रहा जीत-हार का समीकरण

Rajya Sabha Election Result 2022: राजस्थान में कांग्रेस, हरियाणा में निर्दलीय, कर्नाटक-महाराष्ट्र में खिला कमल

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Rajya Sabha Election 2022: 4 राज्यों में 16 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान (Rajasthan) की 4 राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस ने 3 पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने एक सीट पर कब्जा जमाया है. कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में BJP और MVA के 3-3 उम्मीदवार जीते हैं. वहीं हरियाणा में कांग्रेस जीती बाजी हार गई. यहां बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए अब समझाते हैं कि कैसे राजस्थान में सीएम गहलोत का जादू चला? कैसे कर्नाटक में बीजेपी का कमल खिला? हरियाणा में कांग्रेस से कहां चूक हुई और महाराष्ट्र में किसको फायदा-किसको नुकसान हुआ?

राजस्थान में गहलोत का चला जादू

राज्यसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस ने अपने सभी तीन प्रत्याशियों को जीताने में कामयाबी हासिल की है. इसका सारा श्रेय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व को दिया जा रहा है. जिन्होंने कांग्रेस, निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के विधायकों को भी अपने साथ जोड़कर रखा. चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि,

जैसा कि मैंने कहा था हम सभी 3 सीटें जीतेंगे. सभी जानते थे कि कांग्रेस के पास पूरे वोट हैं और BJP के पास नहीं. फिर उन्होंने उम्मीदवारों को नामांकित भी क्यों किया? इसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त में शामिल होना चाहते थे जो यहां नहीं हो सका.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

कांग्रेस के साथ निर्दलीयों और बीटीपी का 'हाथ'

राजस्थान में कांग्रेस के सभी 126 वोट पार्टी उम्मीदवारों को मिले हैं. निर्दलीयों के साथ-साथ बीटीपी ने भी चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया है. वहीं बीजेपी कांग्रेस का वोट काटने में नाकाम रही. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी के अपने 71 और RLP के पास 3 वोट थे. लेकिन बीजेपी को चुनाव में 73 वोट ही मिले. हालांकि, शुरू से कांग्रेस दावा रही थी कि उसके पास 126 विधायकों का समर्थन है.

राजस्थान में मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. यह भी रोचक है कि बीजेपी विधायक शोभारानी के एक वोट से प्रमोद तिवारी जीते हैं. राजस्थान में जीत के लिए 41 वोट चाहिए थे. प्रमोद को 41 वोट मिले.

क्रॉस और गलत वोटिंग से बीजेपी को नुकसान

बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान में क्रॉस वोटिंग पर नाराजगी जताई है. पार्टी हाईकमान ने तत्काल प्रदेश अध्यक्ष से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की और कुछ ही देर बाद क्रॉस वोटिंग करने वालीं विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

वहीं, बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी ने सुभाष चंद्रा के बजाय बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को अपने वोट दे दिया था.

सुभाष चंद्रा को नहीं मिला बीजेपी का पूरा साथ

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है. क्रॉस वोटिंग को लेकर चंद्रा ने कहा कि जब मैं यही काम करवाना चाह रहा था और दूसरे ने कर दिया तो इसमें क्या शिकायत.

कर्नाटक में बीजेपी को क्रॉस वोटिंग से हुआ फायदा

कर्नाटक की सत्‍तारूढ़ बीजेपी अपने तीन उम्मीदवारों को जीताने में कामयाब रही. 4 सीटों पर 6 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन बीजेपी ने अपनी रणनीति से बाजी मार ली है. बीजेपी से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया जीते हैं. वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को जीत मिली है.

कर्नाटक में बीजेपी के पास बीएसपी और निर्दलीय के समर्थन से 122 वोट थे. इस लिहाज से बीजेपी की दो सीटों पर जीत पक्की थी. लेकिन बीजेपी ने तीसरी सीट पर भी बाजी मारी है. इसका मतलब है कि बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का फायदा हुआ है.

JDS के दो विधायकों ने कांग्रेस को किया वोट

राज्यसभा चुनाव में JDS खाता भी नहीं खोल पाई. क्रॉस वोटिंग से JDS को नुकसान हुआ है. JDS के दो विधायक- श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी ने पार्टी से खिलाफ जाकर कांग्रेस को वोट दिया था. वोटिंग के बाद श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि "मैंने कांग्रेस को वोट दिया. क्योंकि मैं कांग्रेस से प्यार करता हूं."

कांग्रेस ने बीजेपी को मजबूत किया- कुमारस्वामी

जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने पुष्टि की कि पार्टी के 32 में से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कहा, "हमारी जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन न करके कांग्रेस ने बीजेपी को मजबूत किया है."

महाराष्ट्र में BJP और MVA के 3-3 उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र में बीजेपी 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं, 3 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दूसरे कैंडिडेट संजय पवार बीजेपी के धनंजय महादिक से हार गए. चुनाव आयोग ने शिवसेना के एक विधायक का वोट रद्द कर दिया था.

बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल और अनिल बोंडे 48 वोट हासिल करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही बीजेपी के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले. एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले. जबकि, शिवसेना की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार संजय राउत ने 41 वोटों के साथ जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने 44 वोट हासिल किया.

AIMIM ने कांग्रेस को दिया था समर्थन

महाराष्ट्र में ‌BJP को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन दिया था. कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी तो जीत गए, लेकिन बीजेपी को इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि महाराष्ट्र की 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार थे. छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक में मुकाबला कांटे का था. मुख्यमंत्री के लिए उद्धव ठाकरे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई थी लेकिन वो अपने उम्मीदवार जितान में नाकाम रहे.

हरियाणा में निर्दलीय ने किया बड़ा उलटफेर

हरियाणा में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Ajay Maken) राज्यसभा चुनाव हार गए हैं. बीजेपी-JJP समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) चुनाव जीत गए हैं. वहीं बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने भी जीत दर्ज की है. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर बीजेपी तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां बड़ा उलटफेर कर दिया.

एक वोट से कार्तिकेय ने पलटी बाजी

राज्यसभा चुनाव में एक वोट 100 के बराबर माना जाता है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया था. इसलिए यहां 88 वोट बचे थे, यानी 8800 वोट. जीत के लिए 8800/3+1 यानी 2934 वोट चाहिए थे. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार की जीत के बाद 66 वोट बच गए, जो कार्तिकेय को ट्रांसफर कर दिए गए.

कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 (2900-2900) वोट मिले थे. लेकिन बीजेपी के 66 वोट मिल जाने के बाद कार्तिकेय के वोट 2966 हो गए और उनकी जीत हो गई. कांग्रेस का एक वोट अवैध होने के कारण पूरी बाजी पलट गई.
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×