ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश-तेजस्वी की कांग्रेस को 2024 के लिए नसीहत, मंच से ही सलमान खुर्शीद का जवाब

Nitish Kumar ने कहा, बात मान जाइए, बाद में मत कहना.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में सीपीआई-एम (CPI-M) के जनरल कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. विपक्षी एकजुटता में कांग्रेस देरी ना करे, हम तो इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो दिल्ली जाकर दोनों (सोनिया और राहुल) से मिले थे.

नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है की सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

जब एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया, 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा. आज आजादी की लड़ाई का इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा, सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर साथ चलना होगा.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है, हम तो केवल बदलाव चाहते हैं, जो सब तय करें वही होगा.

"हम विपक्षी एकजुटता को तैयार"

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम सभी विपक्षी एकजुटता को तैयार हैं. कांग्रेस रीजनल पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे, जहां बीजेपी से सीधा मुकाबला है वहां कांग्रेस टक्कर ले.

कांग्रेस को अब देर नहीं करनी चाहिए, देश में गरीबी, बेरोजगारी और सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता है लेकिन बीजेपी माइंडेड मीडिया हिंदू मुस्लिम की बात कर मुद्दे को भटका रहा है. बीजेपी और संघ समाज को बांटकर शासन करना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने अधिवेशन से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ ठीक नही हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पहले आई लव यू कौन कहेगा?"

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने संबोधन में नीतीश और तेजस्वी से कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर जो आप चाहते हैं वही कांग्रेस भी चाहती है, कभी–कभी प्यार में भी एक समस्या आ जाती है कि पहले आई लव यू कौन कहेगा. कांग्रेस नेतृत्व और दूसरे दलों के बड़े नेता एकजुट होकर तय करेंगे, हम एकजुटता को तैयार हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्व तक बात पहुंचा दूंगा, मानता हूं की विपक्षी एकजुटता जल्द होनी चाहिए.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×