ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मोदी जी के झांसे में हमने भी जनधन खाता खुलवाया, कुछ मिला?'- 'INDIA' मंच से लालू यादव

'INDIA' गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न, बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

'INDIA' गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न हुई. इस बैठक में समन्वय समिति के गठन के साथ गठबंधन के तीन संकल्प पर मुहर लगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Speech) ने कहा कि उनकी पार्टी अपना नुकसान करके भी 'INDIA' को जिताएगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विश्वास दिलाया कि INDIA गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग शुरू करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे."
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

पीएम मोदी को काले धन के वादे पर घेरा 

लालू यादव ने इंडिया के मंच से निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए हम लोगों का नाम लिया गया था. यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. इतना ही नहीं मोदी जी ने देश की जनता से कहा कि था स्विस बैंक का पैसा वापस लेकर आएंगे और लोगों को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे.

लालू यादव ने आगे कहा कि 15-15 लाख रुपए के लिए मोदी सरकार ने लोगों के जनधन खाते भी खुलवाए थे. हम भी झांसे में आ गए. हमारे पूरे परिवार ने अपना खाता खुलवाया. मगर पैसा नहीं आया. मिला क्या, ये आप लोगों को भी मालूम होगा. असल में वो पैसा इन्हीं लोगों का पैसा था.

'मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचाओ'

लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को चांद तक नहीं सूरज तक ले जाओ. लालू यादव ने कहा,

'मैं पीएम मोदी से पहले से लड़ता आ रहा हूं. .. मैं कई सर्जरी करवाए हैं, लेकिन हारा नहीं हूं. मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे.'
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

'देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं'

लालू यादव ने कहा, "इस देश में (BJP शासन में) अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है. हम एकजुट नहीं थे इसलिए देश को नुकसान उठाना पड़ा.हमने हमेशा कहा था 'BJP हटाओ देश बचाओ', जो अब सच साबित हो रहा है."

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×