ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jignesh Mevani की गिरफ्तारी पर बिफरा विपक्ष, कांग्रेस बोली- 'कानून की हत्या'

कोकराझार कोर्ट में पेशी के दौरान जिग्नेश मेवानी ने कहा कि बदले की राजनीति, वो भी पीएम की तरफ से- मीडिया रिपोर्ट्स.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) की गिरफ्तारी के बाद से केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप असहमति को कुचल सकते हैं, लेकिन सच्चाई को कैद नहीं कर सकते.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी आप स्टेट की मशीनरी का दुरुपयोग कर असहमतियों को दबाने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आप सत्य को कैद नहीं कर सकते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में 'डरो मत' और सत्यमेव जयते का हैशटैग भी दिया.

तानाशाह डरा हुआ है, गिरफ्तारी दहशत का संकेत है: सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह डरा हुआ है, बादशाह डरा हुआ है, जिग्नेश मेवाणी की रात भर की गिरफ्तारी यह संदेश है कि दहशत का संकेत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकराझार में कोर्ट में पेशी के दौरान जिग्नेश मेवानी ने कहा कि बदले की राजनीति, वो भी पीएम की तरफ से.

वहीं, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिग्नेश मेवानी को क्यों गिरफ्तार किया गया है. ये क्या चल रहा है. इस ट्वीट को प्रशांत भूषण ने भी रीट्वीट किया है.

असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई है FIR

जिग्नेश मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट का कहना है कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा-153A के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया, जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई है. यह प्राथमिकी असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी.

सुरेश जाट ने कहा कि असम पुलिस के अधिकारियों की ओर से साझा किए गए एक दस्तावेज के मुताबिक मेवानी के कुछ दिन पुराने एक ट्वीट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, इस ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है. उन्होंने बताया कि यह ट्वीट नाथूराम गोडसे के बारे में था.

असम पुलिस ने पालनपुर से किया था गिरफ्तार

बता दें, असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेवानी को गुरुवार तड़के हवाई मार्ग से असम ले जाया गया. मेवानी बनासकांठा की वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.

स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, वो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं केवल कुछ ट्वीट्स के लिए उनकी गिरफ्तारी क्यों?

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×